10 अगस्त 2016 (Updated: 10 अगस्त 2016, 06:29 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
साल 2009 में अभिषेक बच्चन की फिल्म आई थी. पा (PAA). बिग बी यानी अपने अभिताभ बच्चन लीड रोल में थे. 12 साल के बच्चे बने. नाम होता है ऑरो. जिसे एक अजीब बीमारी होती है. प्रोजेरिया. दिमाग से ऑरो बच्चा है पर दिखता दादू के जैसा.
पर ये तो सिर्फ एक पिच्चर थी. रियल में भी एक ऑरो है. केवल 4 साल का. बेयजिद हुसैन. बांग्लादेशी है. इसे पा वाले ऑरो की तरह प्रोजेरिया है. प्रोजेरिया ऐसी बीमारी है जो लोगों को बूढ़ा बना देता है. 4 साल का बेयजिद दिखने में दादू लगता है.
उसके चेहरे पर झुर्रियां है. गाल और गर्दन के मसल लटके हुए हैं. जैसे हमारी दादी के हुआ करते हैं. इसके अलावा बेयजिद को सूसू-पॉटी करने में भी दिक्कत होती है. दांत भी टूटे से हैं. जोड़ों में भी दर्द रहता है.
उसकी अम्मी त्रिप्ती खातून कहती हैं, 'मैं 14 साल की थी जब बेयजिद को जन्म दिया. जब पहली बार नर्स उसे लेकर मेरे पास आई तो मैं डर गई. वो बहुत ही अजीब था. हाड़-मांस थोड़े थे. कंकाल दिख रहा था. मुझे उसे देखकर रोना आ रहा था.'
डॉक्टर्स भी त्रिप्ती के बच्चे को देखकर हैरान-परेशान थे. उनको भी कुछ समझ नहीं आ रहा था. उन्होंने तो अपने हाथ खड़े कर दिए. पर बेयजिद के पेरेंट्स ने हार नहीं मानी. वो उसे लेकर पास के अस्पताल गए. इलाज चला. पर स्थिति सुधरने के बजाय दिनों-दिन बिगड़ने लगी. और इसी के साथ उसके पेरेंट्स की परेशानियां बढ़ने लगी. सारे पैसे फूंक डाले बच्चे के इलाज पर. दरगाह से लेकर मंदिर-मस्जिद सब जगह मत्था टेक आए. फिर भी कुछ नहीं हुआ.
हालही में बेयजिद को ढाका मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया. अब वहां के डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं. उनके मुताबिक बेयजिद को प्रोजेरिया है. वहां उसका फ्री में इलाज किया जा रहा है.