The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 33 year old polish discuss thrower Piotr Malachowski auctioned his only silver medal that won in Rio olympic for the treatment of 3 year old child

ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता, घर आकर बेच दिया

पोलैंड के एथलीट हैं, पियोत्र मालाचोस्की. डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था. लेकिन एक बच्चे के इलाज के लिए बेच दिया!

Advertisement
Img The Lallantop
रियो में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पियोत्र मालाचोस्की
pic
जागृतिक जग्गू
26 अगस्त 2016 (Updated: 26 अगस्त 2016, 06:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एथलीट सालों तक कड़ी मेहनत करते हैं ओलंपिक के लिए. रोजाना घंटों पसीना बहाते हैं. खाने-पीने के तमाम कड़े नियम फॉलो करते हैं. फिर मिलता है ओलंपिक का एक मेडल. और सोचो कि अगर वो मेडल बेचना पड़ा तो कितना कलेजा कैड़ा करना पड़ता होगा.
पोलैंड के एथलीट हैं, पियोत्र मालाचोस्की. डिस्कस थ्रो में उन्होंने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया. लेकिन अपने घर आकर ये मेडल उन्होंने बेच दिया. जानते हो क्यों?
3 साल के एक बच्चे का इलाज कराने के लिए. बच्चे का नाम ओलेक है. उसे पिछले दो साल से आंख का कैंसर है.
पियोत्र के मुताबिक, ओलेक की मां ने उसे लेटर लिखकर अपने बच्चे की हालत बताई. लेटर पढ़कर 33 साल के पियोत्र का दिल मोम की तरह पिघल गया.और उन्होंने अपना सिल्वर मेडल बेचने का फैसला किया. इसके बाद पियोत्र ने अपना मेडल नीलाम कर दिया. बच्चे का न्यूयॉर्क के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
3 year old Olek
3 year old Olek

उन्होंने लोगों को इनवाइट करते हुए फेसबुक पर लिखा, 'रियो में मैंने गोल्ड मेडल के लिए फाइट की. आज मैं सबसे कहना चाहता हूं कि वो इससे ज्यादा कीमती चीज के लिए लड़ें. अगर आप मेरी हेल्प करते हैं तो मेरा ये सिल्वर मेडल ओलेक के लिए गोल्ड से भी ज्यादा कीमती साबित हो सकता है.'
पियोत्र को उनके मेडल का खरीदार मिल गया है. उसने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा. जिसमें लिखा था, 'सक्सेस. मेडल लेने वाला मिल गया.'

Advertisement