The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 3 women rape man for three day...

3 लड़कियों ने एक लड़के का लगातार रेप किया, नग्न कर खेत में छोड़ा

और हां, लड़के को बिलकुल भी 'मज़ा' नहीं आया.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
30 मई 2017 (Updated: 30 मई 2017, 09:28 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साउथ अफ्रीका में तीन लड़कियों ने मिलकर एक को ड्रग्स देकर बेहोश किया. फिर बार बार उसका गैंगरेप किया. पूरे तीन दिनों तक. लड़का साउथ अफ्रीका के प्रेटोरिया शहर का है. उम्र है 23 साल. बीते दिनों सड़क पर कहीं जाने के लिए साधन खोज रहा था. एक शेयर टैक्सी मिली. उसमें तीन लड़कियां थीं. लड़के के गाड़ी में बैठते ही गाड़ी उल्टी दिशा में जाने लगी. और लड़कियों ने लड़के को आगे की सीट पर बैठा दिया. इसके बाद उसे जबरन एक इंजेक्शन दिया. जिसके बाद वो तुरंत बेहोश हो गया. अगली बार जब लड़के की आंख खुली, उसने खुद को एक अनजान कमरे में एक सिंगल बेड पर पड़ा हुआ पाया. लड़के के मुताबिक़, इसके बाद उसे एक एनर्जी ड्रिंक पिलाया गया. और तीन दिनों तक बारी बारी उसका रेप किया. तीन दिन बाद उसे उसे नग्न अवस्था में एक खेत में छोड़ दिया. वो किसी तरह एक कार से लिफ्ट लेकर घर पहुंच सका. पुलिस की मानें तो चाहे औरत हो या पुरुष, किसी भी तरह की सेक्शुअल हिंसा को वो बहुत सीरियसली लेते हैं. पुलिस का वादा है कि वो आरोपी लड़कियों को खोज निकालेगी. साउथ अफ्रीकी आंकड़ों के मुताबिक़ उनके देश में होने वाले सही रेप में 20 फीसदी के शिकार पुरुष होते हैं. मगर क्या हम पुरुषों के रेप को सीरियसली लेते हैं? रेप एक पावर का क्राइम है. पावर का अर्थ यहां सत्ता से है. जब किसी को ये मालूम होता है कि उसके पास अगले व्यक्ति से ज्यादा ताकत है, वो उसके साथ हिंसा करने से पहले नहीं सोचता है. बल्कि वो अपनी सत्ता का प्रदर्शन करने के लिए किसी अकेले या कमजोर व्यक्ति के शरीर पर मात्र ‘उत्पीड़न’ ही नहीं, ‘यौन उत्पीड़न’ करता है. क्योंकि यौन उत्पीड़न तमाम तरह के टॉर्चर के परे एक फुल स्टॉप सा है. कि ये हुआ तो अगला व्यक्ति आत्मा तक घायल होगा. जब बात पावर यानी सत्ता की होती है, तो हमारी सोच से लेकर भाषा तक हम पुरुष और पौरुष के बारे में सोचते हैं. ये हमारी कोई खामी नहीं, हमारी ट्रेनिंग है. हमें लगता है कि शोषण करने वाला पुरुष ही होगा. क्योंकि औरतें कमजोर होती हैं. और रेप की बात सुनते ही हमारे दिमाग में जो तस्वीर बनती है, वो एक पुरुष की एक स्त्री पर खुद को जबरन थोपते हुए कि बनती है. चूंकि हमारे समाज में ‘इज्जत’ औरतों में बसती है, पुरुषों में नहीं, पुरुष के पास कुछ लुटने का होता ही नहीं है. इसलिए अगर कभी सत्ता औरत के हाथ में आती है, हमें लगता है कुछ अलग हो गया है. जब ये सत्ता औरत के हाथों पुरुष पर हुई हिंसा के रूप में दिखती है, हमें ये हास्यास्पद लगता है. और ये न भूलें कि औरत का पुरुष पर हमला करना कोई क्रांतिकारी या नारीवादी बात है. ये हिंसक है. अमानवीय है. और जो पुरुषवादी सोच औरतों को पीटने को जस्टिफाई करती है, वही पुरुष के पिटने पर कहती है, ‘औरत से पिट गए?’ यकीन मानिए, जिस लड़के के साथ तीन लड़कियों ने तीन दिनों तक लगातार रेप किया है, उसको उन दिन बिलकुल 'मज़ा' नहीं मिला होगा.
पढ़िए:

लड़का न्यूड फोटो मांग रहा था, लड़की ने क्या शानदार जवाब दिया!

ये लड़की शरीर के बाल शेव न करने का कैंपेन चला रही है

आप उससे कैजुअल सेक्स चाहते हैं, वो आपका 'ईगो हर्ट' करने से डरती है

क्या सचमुच पसीने की गंध से लोग सेक्स के लिए आकर्षित होते हैं?

औरतें भी औरतों का रेप करती हैं, ये कानूनन अपराध नहीं होता

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement