इस हॉकी के मैच में सब तो अच्छा था बस जीत न सके
कनाडा के खिलाफ दो गोल भी किए. भभ्भड़ भी मचाया बस जीते नहीं. अंत में आज फिर ढहे.
Advertisement

फोटो - thelallantop

Reuters
फर्स्ट क्वार्टर के पहले भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला. हरमनप्रीत, रघुनाथ तैयार थे लेकिन पेनल्टी कॉर्नर विफल रहा उधर से पलटवार हुआ और भारत का गोल बच गया. खेल कभी इत्थे तो कभी उत्थे हो रहा था. कनाडा ने आखिरी क्षणों में लगभग गोल दाग ही दिया था लेकिन कोठजीत का समय पर टैकल बचा ले गया. पहले क्वार्टर का खेल खत्म हुआ. पहले क्वार्टर में भारत बहुत अग्रेसिव खेला हालांकि इस चक्कर में कनाडा को 2 मौके मिले लेकिन फिर भी भारत का गोल सलामत रहा. चवन्नी खेल खत्म हुआ तो दोनों टीमें लड्डू खा रहीं थी. स्कोरबोर्ड कह रहा था. भारत 0 कनाडा 0.
यही हाल दूसरे क्वार्टर में भी रहा. हमले-वमले खूब हुए. इंडिया ने कनाडा के सर्कल में भभ्भड़ मचा रखा था. दाएं पासे से बाएं पासे, पेनल्टी कॉर्नर बनाने की कोशिश हुई और बन गया. पर गोल तब भी न हो सका. बुरा ये हुआ कि एसवी सुनील चोटिल हो गए थे.

Reuters
तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू हुआ, स्कोर वही भारत 0-0 कनाडा. भारत बेहद आक्रामक खेल रही थी. बस गोल नहीं हो रहा था. भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया. सर्कल में गेंद उठी और भारत के लिए तीसरा पेनल्टी कॉर्नर. पेनल्टी कॉर्नर को कनाडाई गोलची बचा ले गए लेकिन पहले रिबाउंड, फिर दूसरे रिबाउंड पर दे हमला दे हमला और आकाशदीप ने गोल कर दिया. फिर कनाडा को भी पेनल्टी कॉर्नर, शॉट लगा कनाडा की ड्रैग फ्लिक गोल के लायक तो नहीं लग रही थी लेकिन शॉट इतना सीधा था कि श्रीजेश उम्मीद भी नहीं कर रहे थे और गोल हो गया है. स्कोरबोर्ड भारत 1-1 कनाडा.
20 मिनट बाकी थे, स्कोर एक-एक था. तभी बाएं पासे से एक लंबा पास आया रमनदीप सर्कल में थे स्टिक लगा दी और गेंद गोल के अंदर गई. गोल आया तो सबसे कम स्टाइलिश तरीके से. तीसरा क्वार्टर खत्म हुआ भारत 2 गोल मार आगे था और 1 गोल कनाडा के हिस्से.
आखिरी क्वार्टर में साढ़े आठ मिनट भी बाकी न थे, कनाडा को एक और पेनल्टी कॉर्नर और मिला. जिससे कनाडा को बराबरी का गोल मिल गया. आज फिर वही रोज के जैसा साइन आउट के टाइम पर खेल गंवाने की प्रथा चल रही थी. क्वार्टर फाइनल में हम पहुंचे ही हैं. परसों मुकाबला होगा. स्पेन या बेल्जियम से. अंत तक बस गेंद इधर से उधर हुई. अंत के मिनट में कनाडाई पाले में गेंद के पीछे झूमे भी. पर गोल न हुआ. और मैच ड्रा हो गया.
कोई नहीं हम 36 साल बाद भारत ओलंपिक के नॉक आउट चरण में है. किससे खेलेगी इसका पता आज देर रात चलेगा . या तो स्पेन मिलेगा या बेल्जियम.