The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 18 year old girl from Sydney a...

पुलिस से भागी लड़की ने कहा, मेरी घटिया फोटो मत लगाओ!

पुलिस के हिरासत से भाग गई थी. खोजने के लिए पुलिस ने टीवी चैनल को जानकारी के साथ दिया था फोटो.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
जागृतिक जग्गू
29 अगस्त 2016 (Updated: 29 अगस्त 2016, 09:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पहले लोग फोटो एलबम बनाते थे. स्पेशल वाली यादों को कैद करने के लिए. आज ये ट्रेंड लगभग खत्म हो चुका है. क्योंकि फेसबुक आ गया है. और सस्ते दाम पर इंटरनेट. फोटो डाले एक मिनट नहीं होता, इधर लाइक्स और कमेंट्स की झड़ी लग जाती है. हर कोई वही प्रोफाइल फोटो लगाता है, जिसमें वो सबसे सुंदर लगता है. पर जरा सोचो वो इंसान क्या करे, जो पुलिस हिरासत से भाग निकला हो. और उसे ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने फेसबुक पर उसकी ऐसी फोटो डाली, जो उसे पसंद न हो.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की बात है. 18 साल की एमी शार्प को पिछले हफ्ते पुलिस पकड़ ले गई थी. उस पर प्रॉपर्टी से जुड़ा घपला करने का इल्जाम है. लेकिन वो पुलिस हिरासत से भाग निकली. पुलिस ने उसको ढूंढ़ने के लिए टीवी चैनलों को खबर दे दी. और साथ में उसकी फोटो भी. टीवी वालों ने एमी की फोटो के साथ खबर चला दी. एमी ने टीवी पर अपनी फोटो देखी. जिससे वो खुश नहीं हुई.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, टीवी चैनल '7 सिडनी न्यूज' ने एमी की फोटो अपने फेसबुक पेज पर भी डाल दी. फोटो पर पहला कमेंट खुद एमी का था. अपनी सुंदर सी एक फोटो कमेंट में अपलोड करके उसने लिखा, 'क्या आप मेरी इस फोटो को अपलोड कर सकते हैं, प्लीज...एंड थैंक्यू...योर्स एमी शार्पXX'. जो फोटो एमी ने टीवी चैनल को दिया उसमें उसने ब्लैक ड्रेस के ऊपर कंबल ओढ़ा है.

एमी ने अपनी यही फोटो अपलोड करने की रिक्वेस्ट की थी.

एमी के कमेंट के बाद उस पोस्ट पर बहुत लोगों के कमेंट आए. वेक सैकविल नाम के यूजर ने लिखा, 'ये तो शानदार है. लगता है पुलिस को क्रिमिनल को खोजने का नया तरीका मिल गया है. क्रिमिनल की गंदी सी फोटो अपलोड कर दो. बस वो फिर अपनी अच्छी फोटो देने के लिए कॉन्टैक्ट करेगा.'
पुलिस एमी को लोगों के लिए खतरा नहीं बताते. उनके मुताबिक वो प्रॉपर्टी से जुड़े मसले के लिए हिरासत में थी. 27 अगस्त को उसे पुलिस ने वेन्टवर्थ पार्क से अरेस्ट कर लिया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement