26 अगस्त 2016 (Updated: 26 अगस्त 2016, 11:59 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
एसिड अटैक सर्वाइवर के बारे में पढ़कर-सुनकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फोटो या लाइव देखकर दिल फट सा जाता है. खून खौलने लगता है. मन करता है कि जिसने ये काम किया है, कहीं मिल जाए उड़ा डालेंगे. ज्यादातर ये काम पगलाए आशिकों के होते हैं. लड़की ने प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया. बस बदला लेने के लिए चेहरे पर एसिड फेंक दिया. आज कहानी है आग से बुरी तरह जलाई गई एक सर्वाइवर की.
पांच साल पहले की बात है. चीन में 16 साल की लड़की को उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने जला दिया. वो भी सिगरेट जलने वाले लाइटर और फ्यूल से. वो लड़का उसका क्लासमेट भी था.
साल 2011 में जोउ येंग और टाव रूकुन एक ही स्कूल में पढ़ते थे. दोनों का अफेयर था. किसी कारण से जोउ ने एक दिन उससे ब्रेकअप कर लिया. टाव को ये बात बहुत बुरी लगी. पगलाया टाव एक दिन पहुंचा जोउ केे घर. लाइटर का फ्यूल उस पर उड़ेला. और सुलगा दिया. वो बुरी तरह जल गई. महीनों अस्पताल में एडमिट रही. कई ऑपरेशन किए गए. स्कूल का एक साल भी खराब हो गया. साथ ही खराब हो गया उसका पूरा शरीर. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसने अपने आप को घर में बंद कर लिया. वो देश-दुनिया से कट गई.
टाव को मिली थी सजा
इस घटना को मीडिया ने कवर किया. उनके मुताबिक टाव के बाप सरकारी नौकर हैं. प्रिंसलिंग के नाम से जाने जाते हैं. धन-दौलत, जान-पहचान और पहुंच से लैस. इतना होने के बाद भी साल 2012 में टाव को 12 साल की सजा हुई थी. साथ ही उसने अस्पताल जाकर जोउ से माफी भी मांगी थी.
जोउ अब 21 साल की हो गई हैं. लोगों से कटने के बजाए वो सोशल हो रही हैं. हिम्मत दिखाते हुए जोउ ने पिछले दिनों वीबो पर अपनी कुछ फोटो डाली हैं. वीबो ट्विटर के जैसा ही एक प्लेटफॉर्म है. जो सिर्फ चाइना में यूज किया जाता है. फोटो में जोउ ने अपने खराब शरीर को छिपाया नहीं है. उनके घाव जिसने उनको जिंदगी भर का दर्द दिया है, वो दिख रहे हैं. लाल रंग के स्कार्स से उनका शरीर भरा पड़ा है. फोटो में घाव के अलावा एक और चीज दिख रही है. और वो है जोउ की हिम्मत जो साफ-साफ उनके चेहरे से दिख रही है.
चाइना की मीडिया ने जोउ के इस कदम को सराहा है.