1 हजार बच्चों ने चिट्ठी लिख-लिख कर मोदी जी का लेटरबॉक्स भर दिया
बंगलुरु की एक झील है उसमें आता है झाग. इत्ता आता है कि पूछो मत.
Advertisement

फोटो - thelallantop
वरथुर नाम की एक जगह है कर्नाटक में. वहां के एक हजार स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री को खत लिखा. उन्होंने अपने यहां की वरुथर झील को साफ कराने की गुजारिश की. ये झील है. भारत की सबसे बड़ी झीलों में से एक. पर ये बहुत दिनों से गंदगी हो रखी है. वहां रहने वाले इससे खतरा महसूस कर रहे हैं क्योंकि ये हवा में घुलकर हवा को भी प्रदूषित कर रहा है.






'यहां बहुत से पॉलिटिशियन और ब्यूरोक्रेट अभी तक यहां आ चुके हैं. पर इसे साफ करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. सिटी ऑफ लेक कहते थे कल तक बंगलुरू को, अब सिटी ऑफ फेक कहन लगे हैं. बड़े-बड़े वादे करते हैं और निकल लेते हैं.'देखिए, क्या प्रधानमंत्री इसे साफ करवा पाते हैं?
वीडियो देख लो, हम भी नहीं देखे थे तो हल्के में ले रहे थे- https://www.youtube.com/watch?v=MpZroCWhlCA