The Lallantop
Advertisement

हरियाणा, उत्तराखंड में भी ओमिक्रॉन की दस्तक, दिल्ली में कोरोना के मामले 118% बढ़े

दिल्ली में 3 हफ़्तों से कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ी है

Advertisement
Covid (9)
(फाइल फोटो - इंडिया टुडे)
23 दिसंबर 2021 (Updated: 23 दिसंबर 2021, 08:09 IST)
Updated: 23 दिसंबर 2021 08:09 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश में कोरोना के नए वेरिएंट - ओमिक्रॉन (omicron) - ने रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना का ये नया वेरिएंट अब 15 राज्यों में पहुंच चुका है. बुधवार, 23 दिसंबर को उत्तराखंड और हरियाणा में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं. देहरादून में 23 साल की एक महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई है. उत्तराखंड की डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि संक्रमित महिला स्कॉटलैंड से लौटी है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि फरीदाबाद में कनाडा से लौटा एक व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है. उधर, बुधवार को गुजरात में ओमिक्रॉन के 9 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में ओमिक्रॉन के कुल केस 23 हो गए हैं. दिल्ली में एक्टिव कोरोना केस में 118% का इजाफा आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या 238 हो गई है. इनमें अब तक सबसे ज्यादा 65 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. 57 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली (Delhi) है. दिल्ली को लेकर चिंता की बात यह है कि यहां ओमिक्रॉन के साथ-साथ कोरोना के पॉजिटिव केसों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर के तीन हफ्तों में राजधानी में एक्टिव कोरोना केस में 118% की बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स में भी काफी तेजी से इजाफा हुआ है. साउथ दिल्ली की स्थिति सबसे खराब आजतक के पंकज जैन की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 22 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 184 हो चुकी है, जिनमें से 45 फीसदी यानी 83 कंटेनमेंट जोन्स सिर्फ साउथ दिल्ली जिले में हैं. सरकारी आंकड़े देखें तो दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसी वजह से राजधानी में तेजी से कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बढ़ रही है. बीते तीन हफ्ते के दौरान कंटेनमेंट जोन्स की संख्या में 80% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. 1 दिसंबर को कंटेनमेंट जोन्स की संख्या महज 102 थी लेकिन 22 दिसंबर आते-आते यह संख्या 184 पहुंच गई. इसी दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 136 से बढ़कर 289 हो गई. अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. बीते 3 हफ्ते के दौरान अस्पतालों में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 89 फीसदी बढ़ गई है. अभी दिल्ली के अस्पतालों में 210 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जो संख्या 1 दिसंबर को 111 थी. हर रोज आ रहे 100 से ज्यादा केस पंकज जैन की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 13 दिसंबर तक राजधानी में हर रोज कोरोना के 30 केस दर्ज हो रहे थे. लेकिन, अब 22 दिसंबर को रोजाना दर्ज होने वाले मामलों की संख्या 125 तक पहुंच गई है. यानी अब हर रोज 4 गुना से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. अगर कोरोना के फैलने की दर यानी संक्रमण दर की बात की जाए तो 13 दिसंबर को यह 0.06 फीसदी थी, लेकिन 22 दिसंबर को 0.20 फीसदी हो गई है. महज 10 दिन एक्टिव मरीज 59% बढ़े 13 दिसंबर को दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 393 थी, जो 22 दिसंबर को 624 हो गई है, यानी बीते 10 दिनों के दौरान सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में करीब 59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली के ये आंकड़े साफ़ तौर पर यही बताते हैं कि कोरोना का बड़ा खतरा एक बार फिर देश की राजधानी पर मंडरा रहा है. और अगर इससे बचना है तो हमें कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन गंभीरता से करना होगा.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement