सनी हिंदुजा ने एस्पिरेंट्स 2 में संदीप भइया किरदार पर क्या-क्या राज खोले?
दी लल्लनटॉप का अड्डा जमा इस बार हमारे साथ जुड़े सनी हिंदुजा जिन्हें लोग संदीप भैया के नाम से भी जानते हैं. एस्पिरेंट्स वेब सीरीज वाले संदीप भैया. बहुत सारी बात हुई. बात चीत के दौरान सनी हिंदुजा ने प्रयागराज में शूटिंग के दौरान का किस्सा सुनाया.