आज सदन में इतना कुछ हो गया है कि समेटना थोड़ा मुश्किल लग रहा था. लेकिन आपसे वादारहता है तो हम सब समेट कर ले आए है. एक बदलाव के साथ आज हम बताएंगे कम सुनाएंगेज्यादा. क्योंकि अरसे बाद तो सदन में चर्चा हुई है. और बड़ी जबरदस्त चर्चा हुई.संविधान पर चर्चा का दिन था. बतौर सांसद प्रियंका का पहला भाषण था और निशाने पर थेसीधे पीएम मोदी. सिर्फ प्रियंका ही नहीं शाह के सामने अखिलेश भी काफी कुछ बोल गए.वैसे सुना गया तो बोला भी खूब गया. रक्षा मंत्री ने मोहब्बत की दुकान पर नेताविपक्ष को उनके सामने ही सुना दिया. जैसी कहा-सुनी एक सदन में थी उसे बिल्कुल उलटदूसरे सदन में दिखी. जानेंगे आज के शो संसद में आज में.