1 राज्य में 21 लोकसभा सीटें हैं. 2014 के चुनाव में पूरे देश में मोदी लहर थी.ओडिशा में नहीं थी. यहां सत्तारूढ़ नवीन पटनायक की शंख निशान वाली बीजू जनता दल(बीजेडी) की गूंज रही. 21 में 20 सीटें. बीजेपी को मिली एक सीट. बीजेपी को लगता हैकि उत्तरी राज्यों में होने जा रहे सीटों के नुकसान की भरपाई वह पूर्व से करेगी. औरइसके लिए ओडिशा में बढ़त जरूरी है. पॉलिटिकल किस्से की इस कड़ी में सौरभ द्विवेदी सेसुनिए कहानी नवीन पटनायक की जो मोदी का रथ रोकने में कामयाब रहे हैं.