बीएसपी के संस्थापक कांशीराम अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत गंभीर थी. उन्होंनेमायावती को मुख्यमंत्री बनने के लिए बोला. भाजपा के समर्थन पत्र दिखाए. मायावती नेराज्यपाल मोतीलाल वोरा को सपा-बसपा गठबंधन खत्म होने की सूचना दी और नई सरकार बनानेका दावा पेश किया. मायावती के इस फैसले से तमतमाए मुलायम ने उस गेस्ट हाउस मेंबाहुबलियों को भेज दिया. क्या चाहते थे मुलायम? कैसे बचीं मायावती? जानने के लिएदेखें ये पॉलिटिकल किस्सा.