मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन. छोटा नाम एमके स्टालिन. एम करूणानिधि के बेटे. औरस्टालिन को लेकर हालिया अपडेट ये है कि स्टालिन अब तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री होसकते हैं. उनकी पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम यानी DMK के अलायंस को 2021विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला है. लेकिन क्या करूणानिधि का बेटा होना ही स्टालिनकी सियासी पहचान है? क्यों अपने दो अन्य बेटों को किनारे करके करुणानिधि ने ऐलानकिया था कि स्टालिन उनके राजनीतिक वारिस भी होंगे? किस भरोसे पर? ऐसे में स्टालिनकी कहानी सुनते हैं. देखिए वीडियो.