कुमार विश्वास ने लल्लनटॉप अड्डा में राम पर बात करते हुए कहा कि राम जैसा होनाकठिन है. कुमार ने जटायु से जुड़ा एक क़िस्सा सुनाते हुए कहा कि जटायु ने जब प्राणत्यागते हुए पूछा कि मैं स्वर्ग जा रहा हूं. वहां तुम्हारे पिता जी मिले तो क्याकहूं. तो राम ने ऐसा क्या कहा, जो हम सब को सीखना चाहिए. जानने के लिए देखिए पूरावीडियो.