कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाया गया. इसके बाद कई प्रदेशों ने इस संक्रमण से बचने के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया. लेकिन इस सबके बावजूद लोग घरों से बाहर निकलते रहे. न्यूज़ एजेंसी IANS के मुताबिक़, लॉकडाउन के पहले दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने 1012 मामले दर्ज किए. इनमें से ज्यादातर मामले धारा-188 और दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत दर्ज किए गए. ऐसे में इस कानून को ठीक से समझना जरूरी हो जाता है.