पालघर में साधुओं की लिंचिंग हुई. भीड़ ने जिस तरह उन्हें घेरकर मारा. वो देखकर लोगसन्न हैं. क्योंकि मामला निहत्थे, बुज़ुर्ग साधुओं पर क्रूरता का है. कई अफ़वाहें भीउड़ीं. मामले को सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिशें हुईं. दो पुलिसवाले सस्पेंडकिए गए. कई लोगों को हिरासत में लिया गया. मामले की जांच चल रही है. इन सबकेबीच पालघर को लेकर ट्विटर पर भी कई हैशटैग भी ट्रेंड हुए. इनमें एकथा- #संतो_हमें_विराथू_दो.