सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ़ आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष और चिकित्सा निदेशक प्रोफेसर डॉ.महिपाल एस सचदेव (Dr. Mahipal S Sachdev) के साथ बैठकी लगी थी. पद्मश्री महिपालसचदेव ने आंखों से जुड़ी कई आम समस्याओं के बारे में बताया. काजल लगाना और गाजरखाना आंखों के लिए फ़ायदेमंद है? इस वीडियो में उन्होंने इन्हीं दावों के पीछे कीसच्चाई बताई है.