डॉनल्ड ट्रंप पर महाभियोग के आरोप तय हो चुके हैं. अमेरिकी संसद के‘हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव’ ने ट्रम्प को इम्पीच कर दिया है. 18 दिसंबर को इन्हीं दो आरोपों पर ‘हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव’ में मतदान हुआ. इसी संदर्भ में हम आपको समझा रहे हैं महाभियोग की ये प्रक्रिया. ये क्या होता है, इसके नियम क्या हैं, आगे क्या होता हुआ लग रहा है, ये सब आसान भाषा में आपको समझा रहे हैं.