रेहाना फातिमा. एक्टिविस्ट हैं. केरल की रहने वाली हैं. 2018 में सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की थी, तब काफी ज्यादा चर्चा में आई थीं. उस वक्त उनकी एक टॉपलेस तस्वीर काफी वायरल हुई थी, उसमें वो अपने हाथों में तरबूज पकडे़ दिख रही थीं. जमकर बवाल मचा था सोशल मीडिया पर. भयानक भला-बुरा कहा गया था. ये बात थी अक्टूबर, 2018 की. अब एक बार फिर रेहाना खबरों में है. इस बार उनका एक सेमी न्यूड वीडियो वायरल हुआ है. देखिए वीडियो.