The Lallantop
Advertisement

'मैं बदसूरत दिखूंगी तो वो मेरा रेप नहीं करेंगे', इसलिए खुद को जला लिया

ये कैसी दुनिया है, जिसमें 8 साल की बच्ची आपको बताती है कि उसका 100 बार रेप हो चुका है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
26 अगस्त 2016 (Updated: 26 अगस्त 2016, 12:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यजीदी धर्म की ये लड़की पिछले 15 दिनों से इराक के एक रिफ्यूजी कैंप में थी. उसे अचानक लगा जैसे IS के लड़ाके उसके टेंट के बाहर हैं. लड़की सहम गई.
असल में वहां कोई नहीं था. लेकिन IS के लोगों के हाथों रेप होने का ट्रॉमा इस कदर उसके दिमाग पर भारी था कि उसे लगा बाहर सचमुच वही लोग आ गए हैं. उसने अपने ऊपर तेल डाला और आग लगा ली. आग की लपटों ने उसके बाल और चेहरा पूरा जला दिया. नाक, होंठ, कान सब बर्बाद हो गए. सिर्फ इसलिए, कि अगर वो बदसूरत दिखने लगेगी, तो शायद रेपिस्ट उसे बख्श देंगे.
अधजली हालत में एक जर्मन डॉक्टर को उत्तरी इराक के रिफ्यूजी कैंप में ये लड़की मिली. शरीर से जली हुई. और दिमाग से इतनी कमजोर कि हर आहट पे सोचती थी कोई उसका रेप करने आ रहा है.
yazidi 1 Photo: AP
अब यास्मीन 18 साल की है. हजारों औरतों की तरह IS के चंगुल से बचकर भागी है. इतना टूट चुकी है कि जर्मनी में दिमाग का इलाज करा रही है. रेप के घाव गहरे होते हैं. शारीरिक से ज्यादा मानसिक. वो याद करती है कि जब जर्मन डॉक्टर उसके टेंट में घुसी, यास्मीन ने उससे कहा, 'मुझे यहां से ले चलो. किसी ऐसी जगह, जहां मैं पहले वाली यास्मीन बन जाऊं.'
2014 में जब IS वाले उत्तरी इराक में घुसे, यज़ीदी लोगों पर कब्ज़ा जमा लिया. उन्हें 3 भागों में बांट दिया. जवान लड़कों को IS के लिए लड़ने को भेज दिया. बुजुर्गों को इस्लाम स्वीकार करने को कहा. जिन्होंने इनकार किया, उन्हें मार डाला. और औरतें, उन्हें तो बेच दिया. सेक्स का मजदूर बनाकर. यास्मीन उन्हीं औरतों में से एक थी. सौ-डेढ़ सौ नहीं, 4 लाख यज़ीदियों को बेघर कर दिया गया. कितने यज़ीदी तो मर गए.
डॉक्टर किज़िल्हन उत्तरी इराक से आईं ऐसी कई औरतों के साथ काम कर चुकी हैं. जो उन्होंने बताया, उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं:
'इससे ज्यादा बुरी चीज मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखी... एक 8 साल की बच्ची आपके सामने है. वो आपसे कहती है कि IS ने कुल 8 बार उसका सौदा किया है. और पिछले 10 महीनों में उसका 100 बार रेप हो चुका है. इंसान इतने बुरे कैसे हो सकते हैं?'
इन्हीं में से एक औरत है, जिसकी 4 साल की बेटी को IS वाले ले गए थे. सुनहरे बाल वाली, नीली आंखों वाली नन्ही सी बच्ची को. IS लड़ाके ने कहा कि जब ये 9 साल की हो जाएगी, इससे शादी करूंगा. बच्ची आज तक IS के कब्ज़े में है. मां जैसे ही किसी सुनहरे बाल और नीली आंखों वाली लड़की को देखती है, पागल हो जाती है.
एक और लड़की है, जिसे 16 की उम्र में उठा ले गए थे. उसके भाइयों को मार डाला था. बाप हताश देखता रहा था. ट्यूनीशिया के एक लड़ाके को बेच दिया गया था. और अगले एक साल में दर्जन से ज्यादा बार बेचा गया था. जब वो भागकर निकली, नंगे पांव, भूखी सीरिया का बॉर्डर पार कर इराक आई.
"attachment_32590" align="alignnone" width="600"

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement