The Lallantop
Advertisement

राजकुमारी डायना को किसने मारा: 8 दिमागफाड़ थ्योरीज

उनके जन्मदिन पर विशेष.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
ऋषभ
31 अगस्त 2016 (Updated: 31 अगस्त 2016, 09:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
31 अगस्त 1997 को पेरिस से, प्रिंसेस डायना की एक्सीडेंट में मौत की खबर आई. दुनिया में बड़ी तेजी से फैली. तब इन्टरनेट घर-घर तक नहीं था. इंडिया में तो टीवी भी इतना नहीं था. जो जहां था, थम गया. सबको उस लड़की से एक अनजाना लगाव महसूस हो रहा था. जिसे बहुतों ने सिर्फ फोटो में देखा था.
photo_38286

डायना का व्यक्तित्व था ही वैसा. बिल्कुल किस्से-कहानियों की राजकुमारियों जैसा. जिसके बारे में पढ़-सुन के ही लोग मुग्ध हो जाते थे. ऐसे लोगों के बारे में सही-गलत का फैसला नहीं होता. बस कहानियां चलती हैं.
00-holding-5-things-princess-diana
डायना

डायना की जिंदगी एक परीकथा जैसी थी. ब्रिटेन के शाही घराने से नहीं आती थीं डायना. पर 16 की उम्र में ही अपने दोस्तों से कहती थीं कि मैं राजकुमार से शादी करूंगी. ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स से मिलने का मौका मिला डायना को एक पार्टी में. पर उस वक़्त चार्ल्स डायना की बहन सारा को डेट कर रहे थे.
पर डायना की बात और थी. 19 की उम्र में अपने से 12 साल बड़े चार्ल्स से डायना ने शादी कर ली. बड़ा बवाल हुआ था. राजघराने की बात थी. बाहरी का आना थोड़ा अबूझ सा लग रहा था उनको. पर डायना आ गई थीं. शादी में राजघराने की परंपरा तोड़ दी. परंपरा के मुताबिक कहना था कि मैं चार्ल्स की हर बात मानूंगी. डायना ने नहीं कहा.
010
चार्ल्स और डायना

राजघराने में डायना ने एक आम इंसान को पहुंचा दिया. कहीं बैठ के खा लेतीं. किसी से भी आराम से मिल लेतीं. जब दुनिया में एड्स को लेकर लोग डरे हुए थे और एड्स पीड़ित को समाज में जगह नहीं मिलती थी, तब डायना एक एड्स पीड़ित से हाथ मिलाकर बैठी रहीं. इस फोटो ने एड्स पीड़ितों के प्रति दुनिया में सहानुभूति पैदा कर दी.
diana-aids-638172
डायना और एड्स पीड़ित की वो तस्वीर जिसने सबका नजरिया बदल दिया

पर प्रिंस चार्ल्स के साथ उनके रिश्ते हमेशा खटास में रहे. इसी क्रम में दोनों इंडिया आये. चार्ल्स अपनी एक बिजनेस मीटिंग के लिए बेंगलुरु गए थे और डायना ताजमहल के सामने अकेली बैठी थीं. ताज के सामने की ये तस्वीर उन दोनों के टूटते रिश्ते की कहानी बन गई. बाद में दोनों में तलाक हो गया. फिर डायना अपने हिसाब से जिंदगी जीने लगीं. नए लोगों को डेट करना और उसे छिपाना नहीं, उनकी जिंदगी का एक हिस्सा था. पर उनका ये अंदाज़ राजघराने को पसंद नहीं आया था.
diana-638188
ताज के सामने बैठीं डायना

1997 में डायना अपने दोस्त डोडी अल फयद के साथ पैरिस में घूम रही थीं. कार बहुत तेजी से जा रही थी. एक्सीडेंट हो गया. डायना और डोडी दोनों की मौत हो गई. पर ये मौत अपने साथ नई कहानियां बना गई. कई तरह के षड्यंत्र सामने आये:

1.पत्रकारों की हरकत ने ली थी डायना की जान!

जब से डायना की चार्ल्स से शादी हुई थी, तब से पत्रकार उनके पीछे पड़े रहते थे. तलाक के बाद डायना के अफेयर से जुड़ी खबरें लेने के लिए हर जगह पत्रकार व्याकुल रहते थे. उस दिन भी पत्रकार डायना की गाड़ी का पीछा कर रहे थे. कहते हैं कि इनसे बचने के लिए ही ड्राइवर गाड़ी को तेज चला रहा था. इसी में एक्सीडेंट हो गया. उस वक़्त पूरी दुनिया ने उन पत्रकारों को हत्यारा कहा था.

2.डोडी के बच्चे के चलते हुआ मर्डर?

ऐसा कहा जाता है कि डायना के पेट में डोडी का बच्चा था. और दोनों शादी करने वाले थे. पर राजघराने को ये बात पसंद नहीं आई कि डायना एक नॉन-क्रिश्चियन से शादी कर रही हैं. तो शंकालु यहां तक कहते हैं कि राजघराने ने ही दोनों को मरवा दिया.

3.क्या जेम्स बांड की MI6 ने ली थी सुपारी?

MI6 से डिसमिस किये गए रिचर्ड टॉमलिंसन ने अपनी संस्था पर ही डायना के मर्डर का आरोप लगा दिया. इतना ज्यादा कि MI5 और MI6 के ऑफिस में जांच हुई. बहुत ज्यादा कुछ नहीं निकला. पर लोग कहते हैं कि जज खुद को ही मुजरिम कैसे साबित कर देगा.

4.वाइट फ़िएट यूनो गाड़ी गायब कैसे हो गई?

जब डायना की दुर्घटनाग्रस्त मर्सिडीज की जांच हुई तो पता चला कि उस पर एक वाइट फ़िएट यूनो से टक्कर के निशान थे. डोडी के डैड ने इल्जाम लगाया कि इस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था मर्सिडीज को उलटाने के लिए. पर ये गाड़ी कभी मिली नहीं.

5.CCTV में कोई फुटेज क्यों नहीं आई?

डोडी के डैड ने 2003 में कहा था कि जहां मर्सिडीज जा रही थी, वहां दस CCTV कैमरे लगे थे. पर किसी में किसी भी तरह के एक्सीडेंट की रिकॉर्डिंग नहीं थी. बाद में ब्रिटेन के बड़े अखबार The Independent ने लिखा था कि वहां 14 कैमरे थे, पर एक्सीडेंट के वीडियो नहीं मिले.

6.सीटबेल्ट क्यों काम नहीं कर रहे थे?

क्रैश के वक़्त डोडी और डायना को सीटबेल्ट से किसी भी तरह का प्रोटेक्शन नहीं मिला था. अंदाज़ा लगाया गया कि सीटबेल्ट के साथ छेड़-छाड़ हुई थी. पर बाद में फ्रांस पुलिस ने जांच में पाया था कि गाड़ी के सीटबेल्ट काम कर रहे थे. इससे ये लगा कि इस काम में कई लोग शामिल थे.

7.ड्राइवर हेनरी पॉल के पास कैसे आये इतने पैसे?

हेनरी उस वक़्त डायना की गाड़ी का ड्राइवर था. ये ब्रिटेन की नेशनल सिक्यूरिटी सर्विसेज में था. एक्सीडेंट में ये भी मर गया. मरने के वक़्त इसके अकाउंट में बहुत ज्यादा पैसे थे. इससे शंकालुओं को फिर शक हुआ कि ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया था. दोनों को मारने के लिए.

8.क्या डायना ने खुद ये नाटक किया था?

बहुत सारे लोग ये भी मानते हैं कि डायना और डोडी ने जान-बूझ कर ये एक्सीडेंट रचा था. दरअसल दोनों गाड़ी में थे ही नहीं. कोई और था. डोडी के पास अकूत धन था. दोनों कहीं भाग गए. दुनिया की नज़र से ओझल. डायना के चाहने वाले इस बात से अपने दिल को सुकून देते हैं. पर डायना के नेचर के हिसाब से ये थ्योरी मैच नहीं करती.
flowers-638196
डायना के लिए रखे गए फूल
अभी एक बीमार बच्चे से डायना के बेटे प्रिंस विलियम ने कहा: मैं जानता हूं इस दर्द को. मैं पिछले 20 साल से हर रोज़ अपनी मां को मिस करता हूं.
shutterstock_78617962-452x600

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement