हसन अली: हमेशा विवादों में रहने वाला पाकिस्तानी क्रिकेटर, जिसने भारतीय जवानों को तेवर दिखाए थे
मैदान के अंदर हों या बाहर, विवाद हसन अली को ढूंढ ही लेते हैं.
Advertisement

हसन अली और विवादों का चोली-दामन का साथ है (फोटो क्रेडिट -ट्विटर)
यूएई में खेले जा रहे T20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम अब तक शानदार प्रदर्शन करती आ रही थी. लेकिन, बीती 11 नवंबर को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में वो ऑस्ट्रेलिया से पांच विकेट से हार गई. इस बेहद कड़े मुकाबले में पाकिस्तान की हार का ठीकरा तेज गेंदबाज हसन अली के सिर पर फोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वे लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. पाकिस्तान में कई लोग कह रहे हैं कि हसन एक शिया मुसलमान हैं और उनकी पत्नी एक भारतीय हैं, इसलिए उन्होंने पाकिस्तान को ये मैच हरवा दिया. पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने हरियाणा के मेवात की रहने वाली शामिया आरजू से शादी की है.
मैच के दौरान हसन अली ने आखिर ऐसा क्या कर दिया?
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 176 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के 5 विकेट गिर चुके थे. कांटे का मुकाबला होता दिख रहा था. ऑस्ट्रेलिया को 12 गेंदों पर 22 रन बनाने थे. पारी का 19वां ओवर था. स्ट्राइक पर थे विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड. पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बोलिंग करने आए. ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने गेंद बल्ले से हवा में उछाल दी. कैच होने वाला था. हसन अली गेंद पकड़ने वाले थे. लेकिन, उन्होंने कैच टपका दिया. इसके बाद वो हुआ जिसे देख पाकिस्तान में सैकड़ों टीवी फोड़ दिए गए होंगे. अगली तीन गेंदों पर मैथ्यू वेड ने लगातार तीन छक्के जड़ मैच पाकिस्तान से छीन लिया. पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस में हाय-तौबा मच गया.विवादों से पुराना नाता
हसन अली के लिए कहा जाता है कि उनका विवादों से करीबी रिश्ता है. इस समय उन पर हो रहे गैरजरूरी जुबानी हमले बेशक आपत्तिजनक हैं, लेकिन हसन का इतिहास बताता है कि उनके साथ पंगे होते रहते हैं और वो खुद भी पंगेबाजी करने में पीछे नहीं हैं. उनके ज्यादातर विवाद मैदान से बाहर ही हुए. भारतीय जवानों को उकसावे वाली भाव भंगिमाएं दिखाईं 27 साल के हसन अली पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन इलाके से आते हैं. अक्टूबर 2013 में उन्होंने सियालकोट के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. 18 अगस्त 2016 को आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू मैच खेला. इसके तकरीबन डेढ़ साल बाद ही हसन अली वाघा बॉर्डर पर अपनी गलत एक हरकत के चलते सुर्ख़ियों में आ गए. वाघा बॉर्डर पर हर रोज भारत-पाकिस्तान सैन्य चौकियों के जवान परेड करते हैं. सलामी के बाद दोनों देशों के झंडे उतारने का कार्यक्रम होता है. 21 अप्रैल, 2018 को जब ये कार्यक्रम चल रहा था, तो हसन अली ने आपत्तिजनक हरकत की. वो आगे बढ़े और ज़ीरो लाइन के पास जाकर, भारतीय जवानों की ओर देखते हुए उन्हें उकसाने वाली भाव भंगिमाएं दिखाने लगे. हसन अली की इस हरक़त की बीएसएएफ ने निंदा की और पाकिस्तान रेंजर्स के सामने अपनी शिकायत भी दर्ज कराई. हसन की इस हरकत की भारत-पाकिस्तान दोनों जगह आलोचना हुई.भारत की जीत की दुआ कर फंस गए साल 2019. इंग्लैंड में वनडे विश्व कप का आयोजन. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ. भारत जीत गया. उसने पाक को 89 रनों से हरा दिया. इस मैच में हसन अली ने 9 ओवरों में 84 रन लुटा दिए थे. इसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई. लेकिन इसके दो रोज बाद ही हसन ने ट्विटर पर ऐसा कारनामा कर दिया जिसने पाकिस्तान के फैंस को और भड़का दिया. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद एक भारतीय महिला फैन ने ट्विटर पर अपनी टीम को जीत की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया और टीम से वर्ल्ड कप जीतकर लाने को कहा. इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए हसन अली ने लिखा, "होगी आपकी दुआ पूरी, बधाइयां". एक पाकिस्तानी क्रिकेटर का किसी भारतीय को सपोर्ट करना पाकिस्तान के लोगों को नागवार गुजरा. हसन अली की खूब फजीहत की गई. विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन, तब तक दुनियाभर में उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था.Hasan Ali being Hasan Ali during the flag-lowering ceremony at the Wagah border pic.twitter.com/sQuiwthVLb
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 21, 2018

Fractured ribs and out of cricket, but Hassan Ali's fit for some modelling pic.twitter.com/qTx0BXyed2 — Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) December 8, 2019जब कोच से हुई जोरदार कहासुनी जून 2021 में पाकिस्तान की टीम में तब भूचाल सा आ गया, जब अचानक टीम के कोच यूनुस खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पाक मीडिया ने इस इस्तीफे का कारण तेज गेंदबाज हसन अली को बताया. मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ट्रेनर यासिर मलिक ने हसन अली से 'आइस बाथ' लेने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने यासिर को ऐसा करने से साफ़ इन्कार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद ये मामला कोच यूनुस खान के पास पहुंचा. यूनुस के कहने पर भी हसन ने 'आइस बाथ' नहीं लिया, जिसके चलते दोनों में अच्छी खासी कहासुनी हो गई. बताते हैं कि इसी से आहत होकर यूनुस ने अपना पद छोड़ दिया. हालांकि, इस घटना के कुछ दिनों बाद यूनुस खान ने स्पष्ट किया कि पद छोड़ने के पीछे की वजह हसन अली नहीं थे. लेकिन यूनुस ने सार्वजनिक तौर पर हसन अली से कहासुनी होने की बात स्वीकार की.