जब मोहम्मद अली ने एक मरते आदमी को बचाया
वैसे तो उनने तीन बार दुनिया को अपने मुक्के से हराया था, लेकिन एक बार एक आदमी की जान भी बचाई थी.
Advertisement

फोटो - thelallantop
1981 की बात है. जनवरी की 19 तारीख थी, लॉस एंजेल्स की एक बिल्डिंग की नौवीं मंजिल से एक आदमी कूदकर मरने की तैयारी में था. उसकी मानसिक हालत कतई गड़बड़ थी. उसे बचाने को तब कोई नहीं था. पुलिस भी नहीं. ऐसे में उसे मोहम्मद अली ने बचाया, उससे बात की . उससे भाई कहा, और उसे अंदर आने के लिए राजी कर लिया. वैसे तो उनने तीन बार दुनिया को अपने मुक्के से हराया था, लेकिन एक बार उनने एक जान भी बचा ली थी :)
https://www.youtube.com/watch?v=SV75aFzC1aQ