The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • What is the salary of President of India and what are the allowances and facilities are provided to her

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिलने जा रही सैलरी और सुविधाएं जानकर मुंह खुला रह जाएगा

द्रौपदी मुर्मू देश की नई राष्ट्रपति बन गई हैं. 25 जुलाई, 2022 को वे राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगी. उसके बाद द्रौपदी मुर्मू रायसीना हिल्स में प्रवेश करेंगी.

Advertisement
President Of India
देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू. (इंडिया टुडे)
pic
लल्लनटॉप
21 जुलाई 2022 (Updated: 22 जुलाई 2022, 03:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

द्रौपदी मुर्मू देश की नई राष्ट्रपति बन गई हैं. 25 जुलाई, 2022 को वे राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगी. उसके बाद द्रौपदी मुर्मू रायसीना हिल्स में प्रवेश करेंगी. 

राष्ट्रपति बनते ही द्रौपदी मुर्मू देश की प्रथम नागरिक बन जाएंगी. और अभी से लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि जो व्यक्ति देश का राष्ट्रपति होता है उसकी सैलरी कितनी होती है? कितनी तरह के और कितना भत्ता मिलता है? कितने नौकर-चाकर होते हैं? कितनी गाड़ियां होती हैं? कितने बॉडीगार्ड होते हैं? और क्या क्या सुविधाएं मिलती हैं? आइए एक-एक कर के इनके जवाब देखते हैं.

राष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है?

भारत के राष्ट्रपति का पद देश का सर्वोच्च पद है. उन्हें भारत का प्रथम नागरिक कहा जाता है. राष्ट्रपति देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख भी होते हैं. साल 2017 तक राष्ट्रपति का वेतन 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह था. ये वेतन देश के बड़े ब्यूरोक्रेट्स और कैबिनेट मंत्रियों से भी कम था. इसलिए 2017 में इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रतिमाह किया गया था. राष्ट्रपति के जीवनसाथी को भी 30 हजार रुपये महीना सेक्रेटरी सहायता के रूप में दिए जाते हैं. सैलरी के अलावा राष्ट्रपति को कई तरह के भत्ते और अन्य सुविधाएं दिए जाते हैं. इनमें मुफ्त चिकित्सा, आवास, यात्राएं आदि शामिल हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रपति के निवास, स्टाफ, मेहमानों और भोजन आदि पर सालाना करीब 2 करोड़ 25 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं.

राष्ट्रपति भवन.
अन्य क्या सुविधाएं मिलती हैं?

राष्ट्रपति को अपनी सैलरी पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है. भारत के राष्ट्रपति के पास दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रपति भवन है. ये पांच एकड़ में फैला हुआ है. राष्ट्रपति के पास 5 लोग सचिव के रूप में काम करते हैं और राष्ट्रपति भवन में करीब 200 लोगों का स्टाफ होता है. राष्ट्रपति बेहतरीन छुट्टियां भी मना सकते हैं. इसके लिए दो रिट्रीट बिल्डिंग्स हैं. हैदराबाद में राष्ट्रपति निलायम और शिमला वाली रिट्रीट बिल्डिंग. हालांकि राष्ट्रपति और उनके जीवनसाथी पूरी दुनिया में जहां चाहें वहां फ्री में यात्रा कर सकते हैं. 

राष्ट्रपति के कारवां में 25 गाड़ियां होती हैं. उनके पास खास बॉडीगार्ड होते हैं जिनको प्रेजिडेन्शियल बॉडीगार्ड कहा जाता है. इनकी संख्या 86 होती है. राष्ट्रपति के पास मर्सिडीज बेंज गाड़ी भी होती है जो बेहद सुरक्षित होती है. इसमें उनकी सुरक्षा के लिए खास तरह के इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति को फ्री इलाज, आवास और उपचार (आजीवन) की सुविधाएं भी मिलती हैं. 

सेक्रेटेरियल असिस्टेंस के अलावा राष्ट्रपति के जीवनसाथी को भी ट्रेन या हवाई जहाज से फ्री सफर की सुविधा दी जाती है. यहां साफ कर दें कि द्रौपदी मुर्मू के पति श्याम चंद्र मुर्मू का 2014 में निधन हो गया था.

रिटायर होने के बाद भी राष्ट्रपति को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. उन्हें 1.5 लाख रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं और रहने के लिए बंगला दिया जाता है. साथ ही स्टाफ पर खर्च करने के लिए 60 हजार रुपये महीना दिया जाता है. दो फ्री लैंडलाइन और एक मोबाइल भी दिया जाता है.

वीडियो: राष्ट्रपति चुनावों में द्रौपदी मुर्मू को खड़ा करने के पीछे बीजेपी का गेम प्लान ये है!

Advertisement