'गेस्ट इन द न्यूजरूम' में आर्कियोलॉजिस्ट केके मुहम्मद आए. उन्होंने अयोध्या मेंराम मंदिर के सबूत मिलने की कहानी बताई. केके मुहम्मद बताते हैं कि अयोध्या में राममंदिर के समर्थन के कारण उन्हें अपने समुदाय के विरोध का भी सामना करना पड़ा. केकेमुहम्मद ज्ञानवापी और ईदगाह मस्जिद के मुद्दे पर भी बोले. देखें केके मुहम्मद कापूरा इंटरव्यू.