The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • West Bengal Assembly Elections Results 2021: BJP 5 MPs Locket Chatterjee, Nishit Pramanik, Babul Supriyo, Jagannath Sarkar and Swapan Dasgupta result

बंगाल: BJP के 5 सांसद विधायकी का चुनाव जीते या हार गए?

चार लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद को BJP ने विधायकी लड़वाया था.

Advertisement
Img The Lallantop
बाएं से दाएं बाबुल सुप्रियो, स्वपन दास गुप्ता, निशित प्रमाणिक, जगन्नाथ सरकार और लॉकेट चटर्जी. (फाइल फोटो)
pic
डेविड
2 मई 2021 (Updated: 2 मई 2021, 05:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में अपने पांच सांसदों को भी मैदान में उतारा था. लोकसभा के चार सांसद और राज्यसभा से एक सांसद. हालांकि टिकट मिलते ही विवाद होने के बाद राज्यसभा के लिए नॉमिनेटेड स्वपनदास गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था लेकिन जब बीजेपी ने उनके नाम का ऐलान किया था तब वो राज्यसभा सदस्य थे. सांसद रहते जिन्हें टिकट मिला वो नेता हैं बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी, निशित प्रमाणिक, जगन्नाथ सरकार और स्वपनदास गुप्ता. जानते हैं कि सांसदी जीतने वाले नेता विधायकी का चुनाव जीत पाए कि नहीं. लॉकेट चटर्जी प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री और हुगली से लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी. चटर्जी पहले तृणमूल कांग्रेस में थीं. साल 2015 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी. पश्चिम बंगाल के इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें चुरचुरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था.
नतीजा क्या रहा?
तृणमूल कांग्रेस के असित मजुमदार ने लॉकेट चटर्जी को हरा दिया. जीत का अंतर रहा 18417 वोट. असित मजुमदार को 117104 वोट मिले वहीं लॉकेट चटर्जी को 98687 वोट मिले.
Loket Churchuraबाबुल सुप्रियो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रिजयो ने साल 2014 में बीजेपी ज्वाइन की थी. इसी साल लोकसभा चुनाव भी जीते थे. साल 2019 में एक बार फिर आसनसोल सीट से वो सांसद बने. वह प्रसिद्ध गायक और आसनसोल से सांसद हैं. बीजेपी ने इस चुनाव में उन्हें टॉलीगंज से मैदान में उतारा था.
नतीजा क्या रहा?
तृणमूल कांग्रेस के अरूप विश्वास ने जीत हासिल की. जीत का अंतर रहा 50080 वोट. अरूप विश्वास को मिले 101440 वोट वहीं बाबुल सुप्रियो को 51360 वोट मिले.
Tallyganjसांसद स्वपन दास राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता की पहचान एक पत्रकार की रही है. स्वपन दासगुप्ता वर्ष 2016 में राज्यसभा सांसद के लिए मनोनीत हुए थे. बंगाल के इस चुनाव में बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया तो विपक्ष ने कहा कि यह संविधान का उल्लंघन है. इसके बाद स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी ने उन्हें तारकेश्वर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था.
नतीजा क्या रहा?
तृणमूल कांग्रेस के रामेंदु सिंघा रॉय ने 7484 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. रामेंदु सिंघा रॉय को 96698 वोट मिले. वहीं स्वपन दास गुप्ता  को 89214 वोट मिले.
Tarakeshwer Tarakeshwer
निसिथ प्रामाणिक कूचबिहार से लोकसभा सांसद निसिथ प्रामाणिक ने साल 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी. इससे पहले वो तृणमूल कांग्रेस में थे. पार्टी ने इस चुनाव में उन्हें दीनहाटा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था.कूचबिहार में ही वोटिंग के दौरान केंद्रीय बलों की फायरिंग में चार लोग मारे गए थे.
नतीजा क्या रहा?
निसिथ प्रामाणिक ने सिर्फ 57  वोटो टीएमसी ने उदयन गुहा को हरा दिया. निसिथ को 116035 वोट मिले वहीं उदयन गुहा को 115978 वोट मिले.
Dinhata Nisithजगन्नाथ सरकार लोकसभा सांसद जगन्नाथ सरकार ने 2019 में राणाघाट लोक सभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में पार्टी ने उन्हें शांतिपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 200 तो पार होगा ही 235 सीटें भी जीत सकते हैं.
नतीजा क्या रहा?
जगन्नाथ सरकार ने टीएमसी के अजॉय देव को 15878 वोटों के अंतर से हरा दिया. जगन्नाथ सरकार को 109722 वोट मिले. वहीं अजॉय देव को 93844 वोट मिले.
Santipur Jagnath Sarkar

Advertisement