वीयर्ड सिचुएशन में फंसे हो कभी?: Ep 26
चैटनी, बातों की चटनी के इस पॉडकास्ट में आप सुनेंगे गर्वित और गरिमा को लोगों की वीयर्ड हैबिट्स पर मज़ेदार बातें करते हुए. बैठे-बैठे पैर हिलाना हो या नाखून कुतरना, अक्सर इंसानो ऐसी आदतें जाने-अनजाने दूसरों को इरिटेट करती हैं. अक्सर दूसरों की बातें सुनते हुए आपका ध्यान कही और चला जाए, ऐसी कई वीयर्ड सिचुएशन में भी हम फंस जाते हैं जिसे डील करना मुश्किल होता है. जानिए एपिसोड में की बाल खाने से लेकर नाक बार बार उंगली डालने की गंदी आदत छूट भी सकती है. गरिमा और गर्वित के साथ गया हुआ एक सांग भी सुनने के लिए सुनिए चैटनी का ये एपिसोड.
Advertisement
चैटनी, बातों की चटनी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे गर्वित और गरिमा को ह्यूमन्स की वीयर्ड हैबिट्स पर बातचीत करते हुए. साथ ही कुछ ऑक़वर्ड सिचुएशन पर भी शो में बात हो रही है. घर में पेरेंट्स के साथ मूवी देखते हुए एकदम से किसिंग सीन आजाए तो कैसे मम्मी को किचन का कोई काम याद आजाता है. या मान लीजिए आपके साथ खड़े दो लोग किसी ऐसी चीज़ के बारे में बात कर रहे हैं जिसके बारे में आप नहीं जानते.
चैटनी, बातों की चटनी के इस एपिसोड में लोगों की वीयर्ड हैबिट्स को मज़ेदार तरीके से बताया जा रहा है. गर्दन चटकाना, पैर हिलाना या बैठे-बैठे तरह तरह की शक्ल बनाना ऐसी कई आदतें जो उनके अलावा वहां मौजूद कई लोगों को परेशान कर सकती है. एपिसोड के एन्ड में वीयर्ड हैबिट्स और सिचुएशंस पर एक पैरोडी सांग भी सुनने को मिलेगा.