14 जुलाई 2018 (Updated: 14 जुलाई 2018, 01:59 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
वेबसाइट, फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल के बाद अब आपको अपने दी लल्लनटॉप का वीडियो अवतार टीवी पर भी देखने को मिलेगा. टीवी चैनल तेज़ पर लल्लनटॉप अंदाज में इसे लेकर आ रहे हैं दी लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी. टीवी की जुबान में कहें तो रोजाना यानी कि सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे के इस शो में आपको मिलेगी दिन की एक बड़ी खबर. इसके अलवा होगा एक जटिल मसला, जिसे सरल शब्दों में समझाया जाएगा. पड़ताल होगी एक फर्जी खबर की. सुनाया जाएगा एक किस्सा, जो आपको याद रह जाएगा. और होंगे पुराने गाने. इसके अलावा होगी खूब सारी बातचीत. होगा कभी व्यंग्य तो कभी बातें किताबों की. साइंस भी होगा और अध्यात्म भी.
प्राइम टाइम में वही रोज की बहस को छोड़कर एक ऐसी खबर जिसका सरोकार आपसे और हमसे है. वो खबर जिसपर चर्चा सबसे जरूरी है. उस खबर को हमने नाम दिया है 'बड़ी खबर.' चर्चा होगी इस बड़ी खबर के हर पहलू पर. बताएंगे कैसे ये आपको प्रभावित करने वाली है. साथ ही बताएंगे की हम इस खबर पर क्या राय रखते हैं. वो भी एकदम देसी अंदाज में. न कोई शब्दों का खेल न कोई लाग-लपेट. खबर और उसका आपसे सरोकार बताने आ रहा है दी लल्लनटॉप शो.
देसी अंदाज, आसान भाषा में हर जरूरी खबर देगा दी लल्लनटॉप शो