इन स्नीकर्स में किसका पैर गया जो कीमत करोड़ों तक पहुंच गई?
इसमें से एक Sneaker की कीमत 66 करोड़ रुपये है. ऐसा क्या खास है उस जूते में?

स्नीकर्स… वही जूते, जो कभी सिर्फ जिम में छलांग लगाने या स्ट्रीट में स्टाइल मारने के लिए होते थे, आज वो ऑक्शन हाउस में हीरे-जवाहरात को टक्कर दे रहे हैं. लेकिन इनमें ऐसा क्या है कि लोग इनके लिए रात-रात भर लाइन में लगे रहते हैं. लाखों रुपये खर्च कर देते हैं. और कुछ तो इसे पहनते भी नहीं, बस अपने शू-बॉक्स में सजा के रखते हैं. स्नीकर्स का क्रेज आजकल ऐसा है कि ये सिर्फ पैरों की शोभा नहीं, बल्कि स्टेटस, स्टाइल और सब-कल्चर का Badge बन गए हैं. बात करेंगे दुनिया के टॉप 10 स्नीकर्स और उनकी अफोर्डेबिलिटी की (The ten most expensive sneakers). लेकिन उससे पहले इनके इतिहास और इन जूतों के क्रेज का टीजर आपको दिखा देते हैं.
Chuck Taylor से शुरू हुआ सफरस्नीकर्स की शुरुआत हुई 19वीं सदी में, जब रबर के सोल वाले जूते पहली बार बनाए गए. ये जूते पहले स्पोर्ट्स के लिए थे. खासकर टेनिस और क्रिकेट जैसे खेलों के लिए. लेकिन असली खेल तब शुरू हुआ जब 20वीं सदी में Converse ने Chuck Taylor All-Stars लॉन्च किए. ये बास्केटबॉल के लिए बने थे. लेकिन धीरे-धीरे इनका स्वैग बढ़ा. और ये स्ट्रीट्स पर छा गए. फिर 1985 में Nike ने माइकल जॉर्डन के साथ Air Jordans लॉन्च किए. और बस, स्नीकर्स की दुनिया का खेल बदल गया. ये जूते सिर्फ स्पोर्ट्स वियर नहीं रहे, बल्कि पॉप-कल्चर का हिस्सा बन गए. माइकल जॉर्डन के जूतों को देखकर लोग मानो कहते थे, “ये तो स्टाइल का बाप है!”
Kanye West ने फैशन का हिस्सा बनायालेकिन स्नीकर्स के क्रेज को बूस्ट करने में सिर्फ स्पोर्ट्स स्टार्स का हाथ नहीं था. 1970-80 का दशक आया. इस वक्त तक हिप-हॉप कल्चर चरम पर था. Run-DMC ने “My Adidas” गाना गाया. 1985 में Adidas और DMC ने कोलैब किया. और Adidas Superstar स्नीकर्स लॉन्च किया. ये जूता स्टाइल स्टेटमेंट बन गया. ये जूते अब सिर्फ जूते नहीं थे, ये बगावत, आजादी और इंडिविजुअल एक्सप्रेशन का प्रतीक बन गए. हिप-हॉप, स्केटबोर्डिंग, और बाद में रैप और रॉक के स्टार्स ने स्नीकर्स को अपने स्टाइल स्टेटमेंट में जोड़ा. कर्ट कोबेन जैसे रॉकस्टार्स ने Converse को स्टेज पर पहना. तो Kanye West ने Yeezy को लॉन्च करके स्नीकर्स को लग्जरी फैशन का हिस्सा बना दिया.
ब्रांड्स की चालाकी!स्नीकर्स के क्रेज को बढ़ाने में मार्केटिंग और ब्रांड्स की चालाकी का भी बड़ा रोल है. Nike, Adidas, Puma जैसे ब्रांड्स लिमिटेड एडिशन स्नीकर्स लॉन्च करते हैं. जिनकी सप्लाई कम होती है और डिमांड आसमान छूती है. ये “ड्रॉप्स” इतने हाइप्ड होते हैं कि लोग रात-रात भर दुकानों के बाहर कतार में खड़े रहते हैं. कुछ तो ऑनलाइन बॉट्स यूज करके वेबसाइट्स से स्टॉक हड़पने की कोशिश भी करते हैं. इसके बाद भी जिन्हें ये जूते नहीं मिल पाते वे इन्हें लेने के लिए इंतजार करते हैं. eBay, StockX जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इन्हें 2 से 10 गुना दाम पर रीसेल में खरीदते हैं. मिसाल के तौर पर, Nike Yeezy Boost का रिटेल प्राइस $350 (30 हजार रुपये) था, लेकिन रीसेल में ये $1,000 (लगभग 86 हजार रुपये) तक बिका.
सोशल मीडिया का खेलसोशल मीडिया ने भी इस क्रेज को रॉकेट की स्पीड दी है. इंस्टाग्राम पर #sneakerheads हैशटैग के मिलियन से भी ज्यादा पोस्ट्स हैं. सेलिब्रिटी, इन्फ्लुएंसर्स और स्नीकरहेड्स अपने कलेक्शन की तस्वीरें डालते हैं. फिर क्या, इनकी हाइप बढ़ाने के लिए यही काफी है. लोगों के बीच इनकी चर्चा बढ़ जाती है.
आज स्नीकर्स सिर्फ जूते नहीं, इन्वेस्टमेंट हैं. लोग इन्हें स्टॉक या आर्ट की तरह खरीदते हैं. और सालों बाद मोटा मुनाफा कमाते हैं. जी हां, मुनाफा सिर्फ स्टॉक मार्केट में नहीं होता! स्नीकर मार्केट भी काफी बड़ी मार्केट है. 2023 में ग्लोबल स्नीकर मार्केट का रिवेन्यू $75.7 बिलियन का था (6 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा). अनुमान है कि 2026 तक ये $100 बिलियन (8 लाख करोड़ रुपये के ऊपर) तक पहुंच सकता है.
स्नीकर्स के क्रेज और उनकी हिस्ट्री की बात तो जान ली. पर दुनिया के टॉप 10 स्नीकर्स की लिस्ट में कौन-कौन से स्नीकर्स हैं? और इन स्नीकर्स में क्या खास है? ये जानने के लिए हमने GQ की एक रिपोर्ट खंगाली. जिसमें इन जूतों के दाम भी बताए गए हैं.
1. द डायनेस्टी कलेक्शन – ₹66 करोड़ ($8 मिलियन)
पहले नंबर पर है माइकल जॉर्डन की “डायनेस्टी कलेक्शन”. ये कोई एक जोड़ी जूता नहीं, बल्कि 8 जोड़ी एयर जॉर्डन स्नीकर्स का खजाना है. ये वो जूते हैं, जो जॉर्डन ने 1991 से 1998 तक NBA चैंपियनशिप के फाइनल गेम्स में पहने. हर जोड़ी की अपनी कहानी, हर स्क्रैच में जॉर्डन की मेहनत की गवाही. 2023 में Sotheby’s के ऑक्शन में इनकी बोली ₹66 करोड़ तक पहुंची. सोचो, एक जूता इतना महंगा कि उसकी कीमत में तुम अपने मोहल्ले की आधी दुकानें खरीद लो! मजे की बात, इन जूतों के साथ फोटोग्राफर बिल स्मिथ की साइन की हुई तस्वीरें भी मिलती हैं. जिनमें जॉर्डन एक पैर में जूता पहने दिखते हैं.
2. एयर जॉर्डन 13 ‘द लास्ट डांस’ – ₹18.3 करोड़ ($2.2 मिलियन)
1998 के NBA फाइनल्स में माइकल जॉर्डन ने एयर जॉर्डन 13 पहनकर यूटा जैज को धूल चटाई थी. ये वही जूते हैं, जिन्हें जॉर्डन ने अपने करियर के आखिर में पहना. इसलिए इसे “द लास्ट डांस” कहा जाता है. 2023 में Sotheby’s में इनकी बोली ₹18.3 करोड़ तक पहुंची.
इन जूतों पर जॉर्डन का साइन है, और इनके सोल में शिकागो बुल्स का लोगो भी चिपका है. ये जूता नहीं, बल्कि बास्केटबॉल का इतिहास है. जो किसी कलेक्टर के शोकेस में सजा हुआ है.
3. सॉलिड गोल्ड एयर जॉर्डन – ₹16.5 करोड़ ($2 मिलियन)
अब बात करते हैं उस जूते की, जो सचमुच सोने का बना है. जी हां, 24 कैरेट गोल्ड का. रैपर ड्रेक और आर्टिस्ट मैथ्यू सेना ने मिलकर बनाया सॉलिड गोल्ड एयर जॉर्डन 10. ये जूते 24-कैरट सोने से बने हैं, और हर जूते का वजन 100 पाउंड (45 किलो) से ज्यादा है. पहनने की सोचो भी मत, क्योंकि ये जूते चलने के लिए नहीं बल्कि दिखाने के लिए बने हैं. 2020 में ये स्नीकर जब दुनिया के सामने आए, तो स्नीकर लवर्स के बीच तहलका मच गया. कीमत? ₹16.5 करोड़! ड्रेक जैसे स्टार के लिए ये जूता स्टाइल स्टेटमेंट से ज्यादा, एक आर्ट पीस है.
4. नाइकी एयर यीजी 1 प्रोटोटाइप – ₹15 करोड़ ($1.8 मिलियन)
अब आते हैं कान्ये वेस्ट की दुनिया में. 2008 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में कान्ये ने नाइकी एयर यीजी 1 प्रोटोटाइप पहना था. ये जूता स्नीकर कल्चर का गेम-चेंजर था, क्योंकि इसने हिप-हॉप और हाई-फैशन को एक साथ ला खड़ा किया. 2021 में Sotheby’s में इसकी बोली ₹15 करोड़ तक गई.
यीजी को इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म RARES ने भी खरीदा था. कंपनी के CEO जेरोम सैप ने प्रेस को बताया कि ये जूते पहुंच बढ़ाने और उन समुदायों को सशक्त बनाने के लिए खरीदे गए थे जिन्होंने स्नीकर कल्चर को जन्म दिया था. सैप बताते हैं कि इन्हें खरीदना ‘इतिहास का एक टुकड़ा’ हासिल करने जैसा था.
5. नाइकी एयर शिप- ₹12 करोड़ ($1.4 मिलियन)
ये स्नीकर एक वक्त सबसे महंगे स्पोर्ट्स शू बन गए थे. साल 2021 में Sotheby के ऑक्शन में ये जूते 12 करोड़ रुपये से भी ज्यादा में बिके थे. माइकल जॉर्डन ने नवंबर 1984 में NBA के अपने 5वें गेम में इन स्नीकर्स को पहना था. अगर आप सीरियस स्नीकर फैन हैं तो आपको पता होगा कि जब एयर शिप जॉर्डन ने लीग में पहना था, उस वक्त नाइकी Air Jordan की डिजाइन फाइनलाइज कर रहा था. माने ये जॉर्डन की सिग्नेचर लाइन का हिस्सा नहीं थे. इसलिए ये और भी स्पेशल हैं.
6. एयर जॉर्डन 12 ‘फ्लू गेम’ – ₹11.5 करोड़ ($1.38 मिलियन)
1998 के NBA फाइनल्स का गेम 5. माइकल जॉर्डन को तेज बुखार था, फिर भी उन्होंने एयर जॉर्डन 12 पहनकर 38 पॉइंट्स ठोक दिए. इसलिए ये जूता “फ्लू गेम” के नाम से मशहूर हुआ. 1998 के NBA फाइनल के गेम 5 के बाद, प्रेस्टन ट्रूमैन नाम के एक यूटा जैज बॉल बॉय को एक ऐसा तोहफा दिया गया जो वो जीवन भर में कभी न भूलने वाला था. माइकल जॉर्डन ने खेल के दौरान जो स्नीकर्स पहने थे, वो उसे दिए थे. 2020 में द लास्ट डांस की रिलीज और एयर जॉर्डन में फैन्स की दिलचस्पी बढ़ने के बाद, ट्रूमैन ने ग्रे फ्लेनेल ऑक्शन को 200,000 डॉलर से थोड़ा ज्यादा में ये जूते बेचे. सिर्फ तीन साल बाद, साल 2023 में इन जूतों की फिर से नीलामी हुई. तब ये 11.5 करोड़ रुपये में बिके.
हालांकि, यहां एक पेच भी सामने आया. GQ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूमैन ने 2023 में ग्रे फ्लेनेल के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने उन पर जूते बेचने के लिए दबाव डाला था. ये मुकदमा अभी भी चल रहा है.
7. एयर जॉर्डन 1 ‘ग्लास शार्ड’ – ₹5.1 करोड़ ($615,000)
1985 में माइकल जॉर्डन ने इटली में हुए एक प्रदर्शनी मैच में इतना जोरदार डंक मारा कि बैकबोर्ड टूट गया. यही एयर जॉर्डन 1 जूता आज ‘ग्लास शार्ड’ के नाम से मशहूर है. इसके सोल में टूटे हुए बैकबोर्ड के टुकड़े जड़े हैं. 2020 में Christie की बोली में इसकी कीमत ₹5.1 करोड़ तक गई. ये जूता स्टाइल और ताकत का परफेक्ट कॉम्बो है.
8. ‘अकिलीज़ गेम’ नाइकी कोबे 8 – ₹5 करोड़ ($600,000)
12 अप्रैल, 2013. कोबे ब्रायंट ने अपने करियर की सबसे तगड़ी परफॉर्मेंस दी. गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के खिलाफ बीच मैच में उनके अकिलीज़ टेंडन में चोट लगी. लेकिन कोबे रुके नहीं. उन्होंने मैच में 32 पॉइंट्स स्कोर किए. कोबे ने स्टेट वॉरियर्स की टीम को इतने में भी सांस नहीं लेने दी. चोट के बाद भी कोर्ट पर रहकर एक पैर से दो क्लच फ़्री थ्रो किए. ये कोबे की फेमस ‘Mamba Mentality’ का परफेक्ट नमूना माना जाता है. इस मैच में कोबे ने जो बैंगनी और सुनहरे जूते पहने थे, उन्हें फरवरी 2025 में Sotheby ने 5 करोड़ डॉलर में नीलाम किया था.
9. गेम-वर्न एयर जॉर्डन 1 – ₹4.7 करोड़ ($590,000)
2019 में माइकल जॉर्डन के रूकी सीजन में पहने गए एयर जॉर्डन 1 की एक जोड़ी नीलामी में छा गई थी. ये जूते सिर्फ जूते नहीं, बल्कि बास्केटबॉल इतिहास का एक टुकड़ा हैं. नीलामी में बिड्स का ऐसा तूफान आया कि लोग हैरान रह गए. जॉर्डन के साइन किए हुए ये जूते इतने खास थे कि 10 दिन की नीलामी के आखिरी घंटों में बोली 3 लाख डॉलर से उछलकर 5 लाख 60 हजार डॉलर पर बंद हुई. ये उस समय का सबसे महंगा जूता था, जिसने 2019 का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
10. नाइकी “मून शू” – ₹3.6 करोड़ ($437,000)
1972 में जब नाइकी अपनी शुरुआत कर रहा था, तब इसके को-फाउंडर बिल बाउरमैन ने ‘मून शूज’ बनाए. इनके वैफल-ट्रेड सोल्स चांद पर बने फुटप्रिंट्स जैसे दिखते थे, इसलिए इनका नाम मून शू पड़ा. इन जूतों के सिर्फ कुछ दर्जन जोड़ियां ही बनीं. जो US ट्रैक ऐंड फील्ड ओलंपिक ट्रायल्स में एथलीट्स को दी गईं. 1974 में इन जूतों से प्रेरणा लेकर नाइकी ने वैफल ट्रेनर लॉन्च किया. जिसने कंपनी की किस्मत बदल दी.
2019 में क्रिस्टीज की नीलामी में ये मून शू 4 लाख 37 हजार 500 डॉलर में बिके. जो अनुमानित 1 लाख 60 हजार डॉलर से लगभग तीन गुना था. कनाडाई बिजनेसमैन माइल्स नडाल ने इन्हें खरीदकर कहा, “ये स्पोर्ट्स और पॉप कल्चर का ऐतिहासिक जूता है.” इस नीलामी ने स्नीकर मार्केट को नया रंग दिया, जो आज भी चमक रहा है.
कीमत इमोशन कीतो बात ये है कि ये स्नीकर्स सिर्फ जूते नहीं, बल्कि इतिहास, स्टाइल, और स्टारडम का मिक्सचर हैं. माइकल जॉर्डन के स्नीकर्स में बास्केटबॉल का जुनून है. तो कान्ये और ड्रेक के स्नीकर्स में हिप-हॉप और फैशन का कड़क तड़का. नाइकी मैग हमें भविष्य की सैर कराते हैं. तो ग्लास शार्ड हमें उस पल में ले जाता है, जब जॉर्डन ने कोर्ट पर रंग जमा दिया था.
वो कहते हैं ना कि कभी-कभी कीमत इमोशन की होती है. इन जूतों में भी यही बात लागू होती है. इनकी कीमत सिर्फ उनके डिजाइन या मटेरियल की वजह से नहीं, बल्कि इन जूतों के साथ जुड़ी कहानियों की वजह से है. वही कहानियां, जो बरसों और पीढ़ियों तक सुनाई जाती हैं. कहानियां जो हमें बनाती हैं. और इन स्नीकर्स को भी. हर स्क्रैच, हर साइन, हर स्टोरी इन जूतों को अनमोल बनाती है. तो अगर आप स्नीकरहेड हैं, और ऐसा ही कोई स्नीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बात ध्यान रखिएगा, शायद आपका जूता भी किसी दिन ऑक्शन में करोड़ों में बिक जाए!
वीडियो: सोशल लिस्ट: ‘80 हजार के जूते’ के बाद ‘बौना फिर बौना है’, MC Stan, सिद्धू पाजी और मीम का कनेक्शन