गौतम अडानी: 10 हजार की पहली कमाई से दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बनने की कहानी
Gautam Adani की पहली कमाई 10 हज़ार रुपये थी, लेकिन चार दशकों में वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए. इस रास्ते में वो मध्यवर्गीय रसोइयां थीं, जहां अब इसी आदमी की कंपनी के तेल में पूड़ियां तली जा रही हैं. वो बंदरगाह और एयरपोर्ट भी थे, जिनका संचालन अब उनके हाथ में है. आज जानिए गौतम अडानी की पूरी कहानी.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: "सरकारी गाड़ी का टायर कैसे फटा?" मृत IPS के चाचा ने जताई साजिश की आशंका