The Lallantop
Advertisement

क्या अपनी असली पहचान छिपाकर कश्मीर तक पहुंचा ये पाकिस्तानी फुटबॉलर?

'रियल कश्मीर' से जुड़ा है फुटबॉलर काशिफ सिद्दीकी.

Advertisement
Img The Lallantop
Real Kashmir FC ने जब Kashif Siddiqi को अनाउंस किया. दूसरी तस्वीर ट्रांसफरमार्केट वेबसाइट का स्क्रीनशॉट, जिसमें उनकी नागरिकता साफ दिख रही है (तस्वीरें रियल कश्मीर के इंस्टाग्राम से साभार)
pic
सूरज पांडेय
5 मई 2020 (Updated: 5 मई 2020, 03:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर जाना पहले जितना आसान नहीं है. बीते साल अगस्त में मोदी सरकार ने इसे हटाया. काफी विवाद हुए, लंबे वक्त तक कश्मीर में कर्फ्यू रहा. अब हालात सामान्य हैं. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन से पहले लोग कश्मीर जा रहे थे. वहां फुटबॉल मैच भी खेले गए. कश्मीर की टीम 'रियल कश्मीर' भारतीय फुटबॉल की सेकंड डिविजन लीग 'आई-लीग' में खेलती है. टीम ने हाल ही में ब्रिटिश क्लब ऑक्सफोर्ड यूनाइटेड से 'लोन पर' फुटबॉलर काशिफ सिद्दीकी को साइन किया. फुटबॉल में 'लोन' छोटी अवधि के ट्रांसफर को कहते हैं. यह परमानेंट नहीं रहता. यानी प्लेयर का पैरेंट क्लब नहीं बदलता, बस वह निर्धारित दिनों के लिए किसी और क्लब से खेलता है. यह तरीका फुटबॉल में काफी पॉपुलर है. 4 अप्रैल, 2020 को क्लब ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए काशिफ की साइनिंग को ऑफिशल किया. और बस विवाद शुरू हो गए. क्या हैं ये विवाद, चलिए समझाते हैं.

# भारतीय हैं काशिफ?

पहला विवाद तो काशिफ की नागरिकता पर है. काशिफ 'रियल कश्मीर' से जुड़ने से पहले एक प्राउड पाकिस्तानी थे. लेकिन अब उनका कहना है कि वह भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं. काशिफ नागरिकता से जुड़े अपने सारे सबूत खत्म करते जा रहे हैं. वह पाकिस्तान से जुड़ा अपना हर लिंक छिपाने या मिटाने के चक्कर में हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने पाकिस्तानी पासपोर्ट की बात भी छिपाई. सितंबर में जब 'रियल कश्मीर' ने उन्हें साइन करने की बात कही थी, तब भी उनकी नागरिकता पर सवाल उठे थे. तब उन्होंने इन सवालों को सिरे से खारिज कर दिया था. काशिफ ने अपनी सफाई में कहा था कि वह भारतीय और अफ्रीकी मूल के हैं. उनके पिता लखनऊ में पैदा हुए, जबकि मां युगांडा से हैं. उन्होंने ब्रिटिश साउथ एशियन के रूप में पाकिस्तान के लिए खेला. 'हिंदुस्तान टाइम्स' के फुटबॉल करस्पॉन्डेंट भार्गब सरमा ने काशिफ के इन दावों पर लंबी ट्विटर थ्रेड लिखी. भार्गब ने लिखा-
'वह कहता है कि वह ब्रिटिश साउथ एशियन के रूप में पाकिस्तान के लिए खेलने के योग्य था. यह सरासर झूठ है. पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए आपके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और नेशनल आईडी कार्ड होना चाहिए. प्रवासी प्लेयर्स भी पाकिस्तान के लिए खेलने से पहले दोहरी नागरिकता लेते हैं.फीफा के नियम साफ कहते हैं कि आपको देश के लिए खेलने के योग्य होने से पहले अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ती है. नागरिकता के सबूत में सिर्फ पासपोर्ट माना जाता है. हाल के साल में फीफा ने अपने पासपोर्ट नियम को और सख्त किया है. यहां तक कि फीफा के सदस्य हॉन्ग कॉन्ग, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स के कई लोग नहीं खेल पाते, क्योंकि उनके पास पासपोर्ट नहीं होता.'
भार्गब ने ब्रिटिश फुटबॉल असोसिएशन के साथ काशिफ का एक पुराना इंटरव्यू भी शेयर किया. इसमें काशिफ ने कहा था,
'मुझे पता है कि फुटबॉलर बनना हर लड़के का सपना होता है. लेकिन मुझे पता है कि मेरे अंदर वह लगन है कि मैं ऊंचे लेवल तक पहुंच सकूं. हालांकि मैं इंग्लैंड में पैदा हुआ था, लेकिन मेरे पास दोहरी नागरिकता है. मेरा लक्ष्य प्रोफेशनल फुटबॉलर बनने का है और मैं इस देश के पहले एशियन प्रोफेशनल्स की लिस्ट में शामिल होना चाहूंगा.'

# पाकिस्तान लिंक

सितंबर, 2005 के इसी इंटरव्यू में लिखा था कि काशिफ नवंबर में दो महीने की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तानी नेशनल टीम जॉइन करेंगे. वह इससे पहले पाकिस्तान की अंडर-21 टीम का हिस्सा बन चुके थे. इसी आर्टिकल के मुताबिक, वह एक बार छुट्टियों में पाकिस्तान में एक फ्रेंडली मैच खेल रहे थे. वहीं उन्हें देखने के बाद पाकिस्तानी अंडर-21 टीम के लिए चुन लिया गया था. साल 2007 में काशिफ ने पाकिस्तानी चैनल दिन टीवी स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि उनके अब्बू पाकिस्तान के लिए हॉकी खेलते थे. इसी इंटरव्यू में जब एंकर ने उनसे पूछा कि पाकिस्तानी होने के नाते उन्हें इंग्लैंड में फुटबॉल खेलने में किसी तरह की परेशानी हुई, तो उन्होंने कहा- हां. बहुत परेशानी हुई. काशिफ ने यहां ब्रिटेन को रेसिस्ट देश भी बताया और पाकिस्तान की जमकर तारीफ की.
काशिफ ने साल 2013 में एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया था. इसमें उन्होंने पाकिस्तान में होने जा रहे जनरल इलेक्शंस को प्रमोट किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें गर्व है कि उनका देश चुनावों के साथ आगे बढ़ रहा है. भार्गब ने एक और यूट्यूब वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पाकिस्तानी टीम के लिए काशिफ के खेलने के सबूत थे. काशिफ के कश्मीर तक आने पर सवाल उठाते हुए भार्गब ने साल 2013 के एक किस्से का भी उदाहरण दिया. जब हॉन्ग कॉन्ग की टीम किटची के लिए खेलने वाले ब्रिटिश-पाकिस्तानी जैश रहमान को भारत आने में काफी दिक्कत हुई थी. एक मैच के लिए भारत आए रहमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर 24 घंटे रुकना पड़ा था. इसके बाद उन्हें देश में आने की इजाजत मिली थी, जबकि वह किसी और देश की टीम के साथ आ रहे थे और उनकी टीम ने सारा पेपरवर्क पहले से पूरा कर रखा था.

# झूठ क्यों बोल रहे हैं काशिफ?

यहां एक और बात जानने लायक है. क्लब द्वारा काशिफ की साइनिंग ऑफिशल करने से पहले ही वह कश्मीर जा चुके थे. DPS श्रीनगर ने 12 मार्च, 2020 को ही अपनी वेबसाइट पर एक आर्टिकल पब्लिश किया था. इस आर्टिकल में लिखा था कि रियल कश्मीर के पाकिस्तानी फुटबॉलर काशिफ सिद्दीकी ने कक्षा नौ और 10 के बच्चों से बातचीत की. हमें DPS की वेबसाइट पर इस प्रोग्राम की काफी सारी तस्वीरें भी मिलीं. अब इन बातों से कई सवाल उठते हैं. काशिफ अगर पाकिस्तानी पासपोर्ट सरेंडर कर चुके हैं, तो उन्हें बताने में क्या दिक्कत है? पाकिस्तानी नागरिक या पूर्व नागरिक का बेरोक-टोक कश्मीर तक जाना, वो भी अपनी पाकिस्तानी पहचान छिपाकर, सही है? ऐसे में तो ब्रिटिश पासपोर्ट पर कोई भी पाकिस्तानी नागरिक कश्मीर तक जा सकता है. और कश्मीर जैसे सेंसेटिव इलाके में ऐसी आसान एंट्री होना आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है?
सुबिमल चुनी गोस्वामी, जिनकी कप्तानी में भारत ने जीता था 1962 एशियन गेम्स में फुटबॉल का गोल्ड मेडल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement