शिवसेना के बागी विधायकों के गुवाहाटी पहुंचने में इतना सारा पैसा खर्च हो गया!
शिवसेना के बागी विधायक अब तक 3 अलग-अलग चार्टर्ड विमानों से गुवाहाटी गए हैं, जानिए कितना है इन विमानों का किराया?

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पार्टी के आधे से ज्यादा विधायकों को लेकर असम के गुवाहाटी (Guwahati) के एक पांच सितारा होटल में पहुंच गए हैं. शिंदे के साथ करीब 42 विधायक मौजूद हैं. इनमें से 34 विधायक शिवसेना के और 8 विधायक निर्दलीय बताए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर शुरू हुई इस रिजॉर्ट पॉलिटिक्स में पैसा भी पानी की तरह बहाया जा रहा है. शिवसेना के बागी विधायक सबसे पहले सूरत पहुंचे और फिर यहां से इन्हें चार्टर्ड विमानों से गुवाहाटी भेजा गया. गौर करने वाली बात ये भी है कि बागी विधायक एक बार में गुवाहाटी नहीं पहुंचे. ये 2-2, 3-3 की संख्या में विशेष विमानों से गुवाहाटी पहुंचे. कुछ विधायक मंगलवार, 21 जून को पहुंचे थे, कुछ विधायक बुधवार को और फिर कुछ विधायक गुरुवार, 23 जून की सुबह गुवाहाटी पहुंचे.
कुल मिलाकर एक बड़ी रकम इन विधायकों को महाराष्ट्र से गुवाहाटी पहुंचाने में खर्च हुई है. अंदाजा लगाइये यह कितनी मोटी रकम होगी, नहीं लगा सकते, तो हम आपको बताते हैं कि जिन विशेष विमानों से विधायक गुवाहाटी गए हैं, उनकी बुकिंग में कितना पैसा खर्च होता है.
कितने विशेष विमान अब तक गुवाहाटी पहुंचे?इंडिया टुडे के अंकित कुमार के मुताबिक मंगलवार, 21 जून को देर रात एक बोइंग 737 मैक्स-8 विमान सूरत हवाई अड्डे से उड़ान भरकर गुवाहाटी पहुंचा. यह चार्टर्ड विमान केवल महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे और कुछ अन्य बागी शिवसेना विधायकों के लिए बुक किया गया था. 189 सीटों वाले इस विमान को स्पाइस जेट से किराए पर लिया गया था. बोइंग 737 मैक्स-8 विमान एक बार में अधिकतम 6,500 किमी तक उड़ सकता है.
कॉमर्शियल फ्लाइट्स ट्रैक करने वाली एजेंसी 'फ्लाइट रडार २४' से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट शुरू होने के बाद से अब तक कुल तीन चार्टर्ड विमान गुवाहाटी के लिए उड़ान भर चुके हैं. एकनाथ शिंदे वाले चार्टर्ड विमान के गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ ही घंटों बाद, एक छोटा विमान - लियरजेट 45एक्सआर (Learjet 45XR) - शिवसेना के कुछ विधायकों को लेकर गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचा.
इंडिया टुडे ने जब फ्लाइट रिकार्ड्स को खंगाला तो पता लगा कि गुरुवार, 23 जून की सुबह भी एक छोटा बिजनेस विमान - हॉकर 800एक्सपी (Hawker 800XP) - सूरत से गुवाहाटी पहुंचा. इस विमान के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद खबर आई कि शिवसेना के कुछ और बागी विधायक गुवाहाटी के उस होटल में पहुंच गए हैं, जहां एकनाथ शिंदे रुके हुए हैं.
इन विमानों में कितना खर्चा आया?विमानन इंडस्ट्री से जुड़े कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे चार्टर्ड विमानों को किराए पर लेने में कितना खर्चा आएगा ये इस बात पर निर्भर करता है कि विमान कहां से उड़ा, कहां उतरा, उसने कौन-सा रास्ता तय किया और उसमें कितने लोग सफर कर रहे हैं. इसके अलावा ईंधन की कीमत और मौसम पर भी विमानों का किराया निर्भर करता है.
इंडिया टुडे के अंकित कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक विमानन इंडस्ट्री से जुड़े और शिवसेना के बागी विधायकों के गुवाहाटी पहुंचने की गतिविधियों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि जो आठ सीटों वाला विमान - हॉकर 800एक्सपी - गुरुवार सुबह कुछ बागी विधायकों को गुवाहाटी लेकर गया है, उसमें लगभग 35 लाख रुपये का खर्च आया है.
इसी सूत्र ने ये भी बताया कि बोइंग 737 मैक्स-8 विमान (जिससे एकनाथ शिंदे गए थे) का सूरत से गुवाहाटी तक का अनुमानित किराया करीब 60-65 लाख रुपए है. इस सूत्र के मुताबिक सूरत में कोई विमान मौजूद नहीं है. ऐसे में इस विमान को कहीं और से पहले सूरत लाया गया होगा, फिर इसने गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी होगी. ऐसे में इस विमान किराया और ज्यादा हो गया होगा.

'बुक माई जेट' के फाउंडर संतोष कुमार शर्मा इंडिया टुडे को बताते हैं कि किसी विमान के कुल किराये में उसका रूट, ईंधन के दाम, एयरपोर्ट हैंडलिंग चार्ज, बोर्डिंग और लॉजिंग के साथ-साथ चालक दल के रहने और खाने का खर्च भी शामिल होता है.
शर्मा के मुताबिक सूरत से गुवाहाटी तक बोइंग 737 चार्टर विमान को ले जाने में लगभग 40 लाख रुपए का खर्च आया होगा. जबकि इससे छोटे बिजनेस विमान में लगभग 17 लाख रुपये खर्च हुए होंगे. उनके मुताबिक इस किराए में 18% जीएसटी अलग से जुड़ेगी. संतोष शर्मा ने ये भी बताया कि ये किराया केवल एक तरफ का ही है. और अगर विमान किसी को कहीं उतारकर उसी रास्ते से वापस आता है तो दोगुना किराया लगता है. उदाहरण के लिए अगर सूरत से बुक किया गया विमान विधायकों को गुवाहाटी छोड़ने के बाद फिर अपने ठिकाने पर वापस चला आया तो इस स्थिति में उसका डबल किराया देना होगा.
विमानन इंडस्ट्री से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एक लियरजेट 45एक्सआर विमान का किराया हॉकर 800एक्सपी विमान के किराए के लगभग बराबर या उससे थोड़ा कम होता है. बता दें कि बुधवार को कुछ शिवसेना विधायक लियरजेट 45एक्सआर विमान से गुवाहाटी पहुंचे थे.