भारत के राष्ट्रपति ने हरियाणा, गोवा और लद्दाख के लिए नए राज्यपाल और उपराज्यपालनियुक्त किए हैं. प्रोफेसर असीम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल बनाया गयाहै. वे बंडारू दत्तात्रेय की जगह लेंगे. जो फिलहाल इस पद पर हैं. पुष्पति अशोकगजपति राजू को गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वह पीएस श्रीधरन पिल्लईकी जगह लेंगे. कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल बनाया गया है. लद्दाख केपूर्व उपराज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा ने हाल ही में इस्तीफा दिया था. जिसेराष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.