The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Story of Taruni Sachdev the Rasna girl who was aware of her death well before she left for her last trip

सिर्फ 14 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाली 'रसना गर्ल' को अपनी मौत का पहले से अंदाज़ा था!

'आई लव यू रसना' कहकर हमारे दिल में जगह बनाने वाली 'रसना गर्ल' की कहानी.

Advertisement
Img The Lallantop
तरुणी सचदेव को रसना गर्ल के नाम से जाना गया.
pic
लल्लनटॉप
14 मई 2019 (Updated: 14 मई 2019, 02:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तरुणी सचदेव. नाम सुना है? याद नहीं आ रहा? अच्छा 'रसना गर्ल' से कुछ घंटी बजी? हां वही रसना गर्ल जिसका मासूमियत से 'आई लव यू रसना' हमारी यादों में अब तक ताज़ा है.
तरुणी सचदेव, एक इंडियन मॉडल और बाल अभिनेत्री थीं.जन्म मुंबई शहर में 14 मई, 1998 को हुआ. उनके पापा हरेश सचदेव एक इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. मां का नाम गीता सचदेव. तरुणी ने अपनी पढ़ाई मुंबई से की थी. मां मुंबई के इस्कॉन के राधा गोपीनाथ मंदिर की एक भक्त मंडली की सदस्य थी. खुद तरुणी ने भी मंदिर के त्यौहारों के कई नाटकों में हिस्सा लिया था. तरुणी 5 साल की उम्र में ही फ़िल्म इंडस्ट्री में आ गईं थीं. वो अपने समय की सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली बाल कलाकार भी थीं. आगे बढ़ने से पहले वो एड देख लीजिए जिसके लिए तरुणी इतनी मशहूर हुईं.
# तरुणी का फ़िल्मी करियर
तरुणी ने रसना, कोलगेट, आईसीआईसीआई बैंक, रिलाइंस मोबाइल, एल.जी, कॉफ़ी बाइट, गोल्ड विनर, शक्ति मसाला जैसे उत्पादों के लिए बहुत से टेलीविजन एड में अभिनय किया था. वो इंडस्ट्री की सबसे बिजी चाइल्ड मॉडल मानी जाती थीं. तरुणी स्टार प्लस के शो 'क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?' में भी कंटेस्टेंट बनकर आ चुकी हैं. उस समय ये शो शाहरूख खान होस्ट किया करते थे. उन्होंने 2004 की मलयालम फिल्म में ‘वेल्लिनक्षत्रम’ से डेब्यू कर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.
फिल्म वेल्लिनक्षत्रंम पोस्टर.
फिल्म वेल्लिनक्षत्रम पोस्टर.

# जन्मदिन पर ही हो गया हादसा
14 मई, 2012 तरुणी अचानक से दुनिया छोड़कर चली गई. जब नेपाल के अग्नि एयर फ़्लाइट सीएचटी प्लेन क्रैश में उनका निधन हो गया. वो अपनी मां गीता सचदेव के साथ यात्रा कर रहीं थी, जो कि तरुणी के साथ ही चल बसीं. उस दिन तरुणी का 14वां जन्मदिन था.
हुआ ये था कि सोमवार को पश्चिमी नेपाल में 20 सीटर विमान के फिसलकर क्रैश हो गया था. विमान में 16 भारतीय, 2 डेनमार्क वासी और चालक दल के तीन सदस्य थे. जिसमें 13 यात्री और चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई थी. लगभग 9.45 बजे प्लेन टुकड़ों में बदल गया. 15 लोग उस हादसे में मारे गए थे, छ: यात्री बच गए थे.
# जब दोस्तों से मज़ाक में कहा था अलविदा
तरुणी 11 मई 2012 को नेपाल यात्रा पर जा रही थीं. रवाना होने से पहले अपने सभी दोस्तों को गले लगाया. बोलीं- 'मैं आप सब लोगों से आखिरी बार मिल रही हूं.' हालांकि वो एक मज़ाक की बात थी. उनके दोस्तों का कहना था कि तरुणी ने कभी भी इससे पहले उन्हें गले नहीं लगाया था. और ना ही किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले अलविदा बोला था. आखिरी बार उन्होंने अपने दोस्त से मज़ाक में कहा था कि अगर उड़ान के दौरान प्लेन क्रैश हो जाता है तो.....उसके बाद वो अपनी दोस्त को 'आई लव यू' कहकर चलीं गईं. उनके दोस्तों का मानना था कि उनका उस प्लेन से जाना उनके भाग्य में लिखा था. तरुणी इस ट्रिप से कभी लौटी ही नहीं.
# रसना गर्ल के हादसे से फ़िल्म इंडस्ट्री को लगा शॉक
तरुणी के अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री को काफी बड़ा झटका लगा था. फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों के अनुसार, तरुणी न केवल एक अच्छी एक्ट्रेस थीं बल्कि एक बहुत ही ब्राइट स्टूडेंट भी थीं. उनके जाने पर बहुत से कलाकारों ने अपना दुख जताया. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया-
यह पढ़ते हुए कि, तरुणी सचदेव नेपाल प्लेन क्रैश में नहीं रहीं. मैं ये बात सुनकर दहल गया हूं. वो बहुत ही प्यारी और सुंदर बच्ची थी...काश, भगवान ये सच न होता.
अभिषेक ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर किया पोस्ट-
नेपाल प्लेन क्रैश के बारे में सुनकर हैरानी और बहुत ही दुख हुआ. मेरी सबसे प्यारी सह-कलाकारों में से 1 को मैंने खो दिया. ‘पा की लिटिल तरुणी’. स्पीचलैस......
रसना विज्ञापन में तरुणी के साथ काम करने वाली करिश्मा कपूर ने किया ट्वीट-
यह खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. वो एक प्यारी औऱ वाइब्रेंट बच्ची थी. वो बहुत ही होनहार थी. ‘पा’ में अद्भुत किरदार करने वाली बाल कलाकार थी. 
फ़िल्म 'पा' के निर्देशक आर बाल्की ने कहा-
मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना है? मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तरुणी चली गई है. वो काफी सरल अभिनेत्री थी जिनके साथ मैंने पा मूवी में काम किया था
फ़िल्म डायरेक्टर विनायन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने तरुणी को अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में काम करते देखा था. उन्होंने विज्ञापन एजेंसी से उनका नंबर लिया और उन्हें कॉल किया. जब तरुणी की मां गीता सचदेव ने तरुणी को फ़ोन दिया तब तरुणी ने उनसे कहा था कि ‘अंकल, मुझे फिल्मों में काम करना हैं’.
विनायन ने ही तरुणी को 2004 में फ़िल्म इंडस्ट्री से रूबरू कराया था. वो विनायन ही थे जिन्होंने तरुणी को मलयालम हॉरर फ़िल्म ‘वेल्लिनक्षत्रम’ के लिए सेलेक्ट किया था. जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में थे. मलयालम फ़िल्म के बाद विनायन ने अपनी अगली फ़िल्म ‘सत्यम’ में भी तरुणी को कास्ट किया था. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही दुख की बात है कि अब वो नहीं रहीं. विनायन ने सोशल मीडिया पर तरुणी के साथ फोटो भी शेयर किया था.
'पा' में अमिताभ बच्चन के साथ तरुणी सचदेव.
'पा' में अमिताभ बच्चन के साथ तरुणी सचदेव.

 
#तरुणी के कुछ यादगार किरदार
मेट्टी ओली (2002)- उन्होंने तमिल सीरियल मेट्टी ओली में सीता की बेटी मामिनी कुट्टी का रोल किया था.
‘वेल्लिनक्षत्रम’ (2004)- मलयालम फ़िल्म ‘वेल्लिनक्षत्रम’ में एक ‘भूत’ का किरदार निभाया था.
‘सत्यम’ (2004)-  सत्यम फ़िल्म में उन्होंने पृथ्वीराज की भांजी का रोल किया.
‘पा’ (2009)- उन्होंने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन के साथ 2009 की 'पा 'मूवी में अमिताभ की क्लासमेट का रोल किया था.
‘ससुराल सिमर का’ (2011) - 2063 एपिसोड पूरा करने वाले सबसे बड़े हिंदी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में भी दुर्गारानी का कैरेक्टर किया था.
‘वेटरी सेलवन’ (2014) - तमिल फिल्म ‘वेटरी सेलवन’ में अभि के किरदार के रूप में काम किया था.

ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रही मेघा ने की है.




Video: मृदुल शर्मा ने जब अक्षय कुमार के चक्कर में पैर तुड़वा लिया

Advertisement