ब्लू मार्बल : कहानी 'दुनिया' की सबसे मशहूर तस्वीर की
इसमें तमिलनाडु भी दिखाई देता है. ये आज के ही दिन खींची गई थी.
Advertisement

ब्लू मार्बल दुनिया की सबसे ज़्यादा कॉपी हुई तस्वीरों में एक है
आज ब्लू मार्बल का दिन है. ब्लू मार्बल यानी कि धरती की वो फोटो जो नासा के अनुसार (ये वाला वहाट्सऐप से नहीं है) सबसे ज़्यादा शेयर की जाने वाली फोटो है. ये आज के ही दिन खींची गई थी. ये किसी भी इंसान द्वारा खींची हुई धरती की आखिरी पूरी तस्वीर है. आज ही के दिन 1972 में अपोलो 17 मिशन के क्रू ने जब चांद की अपनी यात्रा शुरू की तो अंतरिक्ष यात्रियों ने कई तस्वीरें खींची. नासा ने इस तस्वीर को AS17-148-22727 नाम दिया है. इसे सामान्यतः ब्लू मार्बल कहा जाता है.चूंकि अपोलो 17 चांद पर जाने वाला अंतिम मिशन था इसके बाद कोई भी अंतरिक्ष यात्री इतनी दूर नहीं गया कि पूरी धरती की फोटो खींच सके. 70mm रील वाले हैसेलब्लाड कैमरे के 80mm ज़ीस लेंस से खींची गई इस तस्वीर में अफ्रीका में दिन है और तमिलनाडु के ऊपर चक्रवात दिखाई दे रहा है.
हालांकि ब्लू मार्बल किसी इंसान की खींची हुई धरती की आखिरी तस्वीर है. मगर नासा ने मानवरहित सैटेलाइट के ज़रिए कई और तस्वीरें खींची और जारी की हैं. इनमें से एक और तस्वीर काफी प्रसिद्ध है. ब्लैक मार्बल नाम से नासा ने 2012 में जो तस्वीर जारी की है उसमें रात के अंधेरे में डूबी धरती पर चमकता हुआ नॉर्थ और साउथ अमेरिका दिखाई दे रहा है. इस ब्लैक मार्बल को खींचने के लिए सूमो NPP सैटेलाइट ने धरती के 312 चक्कर लगाकर 2.5TB डेटा जमा किया और बाद में इसको ब्लू मार्बल पर इंपोज़ कर के ये तस्वीर जारी की.

ब्लैक मार्बल में कई तस्वीरें इंपोज़ हैं.
जुलाई 2015 में नासा ने एक और ब्लू मार्बल तस्वीर जारी की. DISCOVR की खींची हुई इस तस्वीर में धरती का नियर कॉन्टिन्यूअस व्यू दिया गया है. इस तस्वीर में आप धरती के साथ-साथ चंद्रमा को भी देख सकते हैं. अगली बार जब एटलस में कहीं ये तस्वीर देखिएगा तो ये कहानी याद रखिएगा.
