'छोरी दौड़ेगी तो छोरों जैसी टांगें हो जाएंगी, ब्याह कौन करेगा?'
सुनीता दिल्ली पुलिसवाली, अपने एक झापड़ से आपके 'वूमेन आर फिजिकली वीक' के ख्याल की ऐसी-तैसी कर सकती है. जानिए पूरी कहानी..
Advertisement

symbolic image. फोटो क्रेडिट: reuters
सुनीता रसूलपुर गांव की लड़की है. दिल्ली पुलिस में है. एकदम नॉर्मल फैमिली से बिलॉन्ग करती है. सुनीता के पिताजी दारू पीते हैं. एक दो किला जमीन है, पर उससे कम नहीं चलता तो औरों के खेतों में भी काम कर लेते हैं. चार-चार भैसें हैं घर पर.सुनीता के कुनबे से कोई फ़ौज या पुलिस में नहीं गया था. घर में एटीएम कार्ड भी नहीं था. जब आस-पड़ोस की लुगाइयां ये बोलती हैं कि हम तो तेल-साबुन कैंटीन से ही मंगवाते हैं, तो सुनीता को बड़ा बुरा सा लगता. पूरा कुनबा पांच साल से भाई पर गुदडे लादे हुए था. भाई ने कई भर्ती देखी, पर नहीं लग पाया. सुनीता के ब्याह की तैयारियां भी हो रही थी. बापू पी-वी कर लडाई- झगड़ा कर लेता है. उन झगड़ों के बीच सुनीता कुछ बोल पड़ती थी. इसलिए वो सबको लड़ाकू टाइप की लगती थी. उसके पिताजी जब पीकर ड्रामा करते. बाहर जो देखने और मजे लेने वालों की भीड़ होती. उन्हें सुनीता ही लताड़ती. औरतों में फुसफुसाहट भी होती. 'छोरी की जात ने इतना बोलना ठीक नहीं, बाप तो है ही ऐसा. बेटी की भी जुबान चलती है. इतने आदमियों में बोलन कि क्या जरूरत?' अगले दिन सुबह होते ही उसके चेहरे पर न शर्म का भाव होता न ही पश्चाताप का. उतनी ही मेहनत से काम करती. ये चीज़ बड़ी अच्छी लगती मुझे उसकी. उसके जैसी ये हिम्मत गली की बाकी लड़कियों में न थी. जब घर के हालत और ख़राब हो गई. तब सुनीता ने ठाना, अब वो लगेगी पुलिस में. आज जब वो दिल्ली पुलिस में लग गई है तो सब मेहनत की दाद देते हैं. शनिवार-रविवार को घर आती है. हंसते हुए पूछते हैं- "और बेटा , आ गई तू?" लेकिन जब वो मेहनत कर रही थी. तब सिर्फ मजाक उड़ता था उसका. वो खेतों में कीकर के पेड़ अकेले छांग लेती. ताकि और स्टॉन्ग हो. ऊंट गाड़ी जोड़कर खाद खेतों में डाल आती. फसल की कटाई में भाई को पीछे छोड़ देती. सुबह चार बचे उठकर, तीन सौ वाले टूटे जूतों में रेस लगा कर आती. पांच बजे भैसों का काम करवाती. फिर महेंद्रगढ़ लिखित परीक्षा की कोचिंग लेने जाती. शाम को वही हर तीसरे दिन बाप के पीने का ड्रामा देख कर सो जाती. तीन भर्तियों में रिजेक्ट होने के बाद उसने दिल्ली पुलिस का फिजिकल क्लियर किया. रेस में सबसे आगे आई. भर्ती करने वाले ऑफिसर्स ने नाम, गांव पूछा और शाबाशी दी. उसे सलवार सूट से ज्यादा टीशर्ट लोअर पहनना पसंद था.
अब जब घर आती है तो बिना चुन्नी के, टी-शर्ट जीन्स ही में आती है. अब उसकी दादी बोलती हैं कि वो कहती है अभी ब्याह नहीं करेगी. पहले घर का कर्जा उतारेगी. और मेहनत करके अच्छी रैंक लाएगी. तीन-चार साल शादी की तो बात ही नहीं.कुछ लोग बोलते हैं कि दिल्ली पुलिस में भर्ती लड़कियों की शादी मुश्किल से होती है. लोग पसंद नहीं करते ये वाली नौकरी. दिल्ली पुलिस की नौकरी क्यूं पसंद नहीं करते लोग, इस पर बात करनी भी बनती है. हम करेंगे भी, पर दूजे आर्टिकल में. फिलहाल सिर्फ सुनीता की बात करेंगे. सुनीता को रिजेक्ट करने वाले परिवार सिर्फ सुनीता को रिजेक्ट नहीं करते, वो रिजेक्ट करते हैं सुनीता जैसी लड़कियों की मेहनत और उनके जज्बे को. ऐसे की बेवकूफी वाली 'मासूमियत' को देख हंसा ही जा सकता है.