श्रीकांत बोल्ला की इंस्पायरिंग स्टोरी, जिन्होंने कलाम से वादा किया कि देश का पहला नेत्रहीन राष्ट्रपति बनूंगा
बचपन से दिखाई नहीं देता था मगर कईयों को रास्ता दिखाया. अब उनका रोल राजकुमार राव करने वाले हैं.
Advertisement

श्रीकांत को इंडिया के एजुकेशन सिस्टम से निराशा मिली, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी.
ऐसा हुआ भी. उस बच्चे को आज हम सब श्रीकांत बोल्ला के नाम से जानते हैं. वो श्रीकांत, जिन्होंने भेदभाव महसूस करने पर अपनी सरकार को कोर्ट में खड़ा कर दिया. वो श्रीकांत, जिन्होंने दिवंगत राष्ट्रपति एपीजे कलाम से वादा किया कि देश का पहला विज़ुअली इम्पेयर्ड प्रेसीडेंट बनूंगा. बड़ी कंपनियों के जॉब ऑफर ठुकराकर खुद की कंपनी खोली और बदलाव लाए. अब जल्द ही श्रीकांत बोल्ला की इंस्पायरिंग स्टोरी हम स्क्रीन्स पर देखने वाले हैं. टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और ‘सांड की आंख’ की प्रड्यूसर रही निधि परमार हीरानंदानी मिलकर श्रीकांत की बायोपिक प्रड्यूस करने वाले हैं, जिसे टेंटेटिव तौर पर ‘श्रीकांत बोल्ला’ के टाइटल से बनाया जाएगा.
‘सांड की आंख’ के डायरेक्टर तुषार हिरानंदानी इस बायोपिक को डायरेक्ट करेंगे. ‘स्कैम 1992’ और ‘Inside Edge’ की राइटिंग टीम का हिस्सा रहे सुमित पुरोहित और पॉपुलर पंजाबी फिल्म ‘किस्मत’ के राइटर-डायरेक्टर जगदीप सिद्धू श्रीकांत की कहानी को स्क्रीन के लिए लिखेंगे. श्रीकांत के रोल में हमें दिखेंगे राजकुमार राव. राजकुमार ने मीडिया स्टेटमेंट में कहा था कि श्रीकांत की जर्नी वाकई इंस्पिरेशनल है, और ऐसे किसी शख्स से जुड़ना मेरा प्रिविलेज है.

राजकुमार फिल्म में श्रीकांत का रोल निभाएंगे.
तुषार हिरानंदानी और राजकुमार राव मिलकर श्रीकांत की कहानी कैसे सुनाते हैं, उसका इंतज़ार हमें रहेगा. लेकिन उससे पहले आज आपको बताएंगे रियल वाले श्रीकांत की लाइफ जर्नी.