The Lallantop
Advertisement

ये मुख्यमंत्री रोया ख़ूब था, अब राजनीति में तेजाब गिरा रहा है

तमिलनाडु की राजनीति महाभारत से भयंकर हो गई है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
ऋषभ
9 फ़रवरी 2017 (Updated: 17 फ़रवरी 2017, 10:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिल्ली में 7 फरवरी को भूकंप आया था. 8 फरवरी को तमिलनाडु में आया. दिल्ली वाला प्राकृतिक कारणों से था. तमिलनाडु वाला मनुष्य ने पैदा किया. ये मनुष्य थे ओ पनीरसेल्वम जिनको तमिलनाडु की राजनीति में मनुष्य से उठाकर देवताओं की श्रेणी में डाल दिया गया है. और अब यूपी के मुलायम-अखिलेश वाला हाल हो गया है. मधुसूदन शशिकला को छोड़कर पनीरसेल्वम के ग्रुप में चले गए थे. उनको पार्टी से बाहर कर दिया गया है. शशिकला 134 विधायकों में से 122 का सपोर्ट होने की बात कह रही हैं. आज 11 फरवरी को पार्टी के फाउंडिंग मेंबर पुन्नियन पनीरसेल्वम के ग्रुप में आ गए हैं. यूपी वाली फीलिंग आ रही है. रोज कोई ना कोई एक-दूसरे को छोड़कर यहां-वहां जा रहा है.
अभी ऐसा माना जा रहा था कि पनीरसेल्वम आराम से कुर्सी खाली कर देंगे. और शशिकला मुख्यमंत्री बन जाएंगी. पार्टी की जनरल सेक्रेटरी शशिकला ने अभी पनीरसेल्वम को पार्टी ट्रेजरार के पद से हटा दिया था. पर एक इंटरव्यू में पनीर ने पार्टी के ऐसे लोगों पर जबर्दस्त प्रहार किया. पार्टी में दी गई अपनी सेवा के बारे में खुल के बोला. जयललिता के अपने ऊपर किये गये भरोसे के बारे में बोला. 2002 में जब जयललिता को गद्दी छोड़नी पड़ी थी तब पनीरसेल्वम ही मुख्यमंत्री बने थे. और जया के आने के बाद तुरंत अपनी पोजीशन में चले गए.
फिर 2014-15 में जब जयललिता जेल गईं तब पनीरसेल्वम को ही दुबारा मुख्यमंत्री बनाया गया था. जयललिता ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि अगर काम करना है और नाम बनाना है तो पनीरसेल्वम से सीखना. और जब जयललिता की मौत हुई तो पनीरसेल्वम को ही सत्ता में बैठाया गया. पर जयललिता की करीबी रही शशिकला के समर्थकों ने बीते दिनों में माहौल पलट दिया. ऐसा लगा कि पनीरसेल्वम हमेशा नाइस गॉय ही बने रह जाएंगे.
पर आखिरी क्षणों में जबर्दस्त मानसिक मजबूती का परिचय देते हुए पनीरसेल्वम ने अपनी नाइस गॉय वाली छवि को ही कुछ यूं पलट दिया कि विरोधी त्राहिमाम करने लगे.
पनीरसेल्वम ने कहा, "2001 से लेकर अब तक मैंने पार्टी के हर पद पर जीतोड़ काम किया है. अम्मा का मुझमें बहुत भरोसा था. पार्टी के डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं ने इसे देखा है. मेरी मेहनत और अनुशासन को. मैंने कोई पद किसी से कभी नहीं मांगा. अम्मा ने ही मुझे हर पद दिया है. अगर मैं भरोसे के लायक नहीं रहता तो, मुझे वो कोई पद क्यों देतीं. मंगलवार को मरीना बीच पर हुए कॉन्फ्रेंस में भी मैंने बस 10 प्रतिशत बातें ही कहीं. सारा नहीं बोला था. बता हूं कि 75 दिनों तक मैं अम्मा से मिलने गया था हॉस्पिटल में. पर मुझे एक बार भी मिलने नहीं दिया गया. ऐसे माहौल में शशिकला को क्या जल्दी थी मुख्यमंत्री बनने की. मैं तो हैरान हूं. मैं ये भी क्लियर कर दूं कि मैं भाजपा से नहीं मिला हूं."
q
IANS

पनीरसेल्वम की इस बात के बाद जयललिता की मौत को लेकर हो रही कॉन्सपीरेसी थ्योरीज को एक नई ताकत मिली है. लोगों को लगने लगा है कि जरूर कुछ गड़बड़ हुई है.
अभी कुछ बातें हुई हैं..
पनीरसेल्वम ने चेन्नई के पुलिस कमिश्नर जॉर्ज को हटा कर संजय अरोड़ा को बनाने का निर्णय लिया है. ये एकदम से राजनीतिक मूव लग रहा है.
वहीं तमिलनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव चेन्नई पहुंच चुके हैं. पर वो पहले पनीरसेल्वम से ही मिलेंगे. उसके बाद ही शशिकला से मिलेंगे. ज्यादातर विधायक शशिकला के साथ हैं. पर गवर्नर ने दोनों लोगों को कहा है कि दस से ज्यादा लोगों को लेकर मत आइएगा.
सुबह की खबर थी कि 100 से ऊपर विधायकों को कहीं किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है. ये स्थिति खतरनाक होती है. डेमोक्रेसी के लिए.
पर पनीरसेल्वम के लिए अप्रत्याशित रूप से और जगहों से सपोर्ट आ रहा है. कमल हासन ने इनके सपोर्ट में ट्वीट किये हैं. इंटरव्यू दिया है. इनके साथ बाकी एक्टर भी बोल रहे हैं. जनता भी प्रदर्शन कर रही है कि पनीरसेल्वम को ही मुख्यमंत्री रखा जाए.
अचानक से पनीरसेल्वम की इमेज उस बलिदानी की तरह हो गई है जो मुसीबत के वक्त चट्टान बनकर खड़ा हो जाता है पर खुशियों में दूर कहीं काम देख रहा होता है. जनता के इमोशंस के लिए ये बड़ी चीज होती है. राजनीति में शासकों को दो भाग में बांटा भी गया है. शेर और लोमड़ी. शेर वाले ताकत के दम पर सत्ता हासिल करते हैं, लोमड़ी वाले चालाकी के दम पर. पर ये भी होता है कि दोनों एक-दूसरे को वक्त -बेवक्त हटा के सत्ता लेते रहते हैं.
पनीरसेल्वम ने शशिकला का एक लेटर भी पढ़ा, जो कि उन्होंने 2012 में लिखा था. उस वक्त जयललिता ने शशिकला को पार्टी से बाहर कर दिया था. लेटर कुछ यूं थाः
मैं अपने सपनों में भी अक्का (बड़ी बहन) को धोखा नहीं दे सकती. 24 सालों से मैं उनके साथ उनके घर में रह रही हूं. पार्टी या सरकार में कुछ पोस्ट लेने की मेरी कोई इच्छा नहीं है. मैंने अक्का को अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की है. मैं पूरी जिंदगी उनकी सेवा करूंगी. पोएस गार्डन से बाहर आने के बाद ही मुझे पता चला कि मेरे रिश्तेदार मेरी जयललिता के साथ नजदीकियों का नाजायज फायदा उठा रहे थे. मेरा कोई रोल नहीं है उसमें. ऐसा कोई भी रिश्तेदार मेरे लिए मायने नहीं रखता है.
अब इस लेटर के पढ़ने के बाद ये शशिकला के खिलाफ इमोशन बन रहे हैं. पर विधायकों ने प्रक्रिया जटिल बना दी है.
पनीरसेल्वम की कहानी
14 जनवरी 1951 को पनीरसेल्वम का जन्म हुआ था. तमिलनाडु के पेरियाकुलम में. उथमपलयम से उन्होंने बीए किया. किसानी भी करते थे. पर एक दोस्त ने इनको पॉलिटिक्स में धकेल दिया. शुरुआत हुई DMK से. 1969 में इसके कार्यकर्ता बन गये. ये ग्रासरुट के कार्यकर्ता थे. म्युनिसपैलिटी और विधानसभा के चुनावों में घर-घर जाकर प्रचार करने वाले. 1973 में जब MGR ने AIADMK बना ली तब ये उसमें चले गए. एकदम फाउंडर मेंबर के अंदाज में. कभी किसी पोस्ट को लेकर इन्होंने अपनी मंशा जाहिर नहीं की.

1970 में पनीरसेल्वम ने थेनी में चाय की एक दुकान लगाई. बाद में उन्होंने इसे अपने भाई को दे दिया. उन्होंने इसका नाम 'रोजी कैंटीन' कर दिया. 

इनके नजदीकियों के मुताबिक पनीरसेल्वम की सबसे बड़ी इच्छा थी पेरियाकुलम म्युनिसपैलिटी का चेयरमैन बनना. 1996 में वो बन भी गए. इच्छा पूरी हो गई. इसके बाद जो भी बने, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री, सब अम्मा का वरदान था इनके लिए. हर चीज को ये सर माथे लेते क्योंकि कोई इच्छा तो बची नहीं थी.
पनीरसेल्वम ने अपनी इसी इमेज को कल्टिवेट किया. इनके पास धैर्य बहुत था. आम तौर पर नेता घबराने लगते हैं कि मुझे ये पद चाहिए, वो पद चाहिए. पर पनीर के साथ ये बात नहीं थी. 1996 में कई नेताओं ने तो जयललिता का साथ छोड़कर करुणानिधि का हाथ पकड़ लिया क्योंकि उनकी सरकार बनी थी. लोगों को लग रहा था कि जया फिर आएंगी ही नहीं. पर पनीर ने जया का साथ नहीं छोड़ा. जब जयललिता और उनके मंत्रियों पर करप्शन का चार्ज लगा तो सबसे पहले पनीर ने ही माफी मांगी थी. कहा कि मैं अपने पूरे परिवार का धन लौटा दूंगा. कई नेताओं ने इस चीज को अनसुना कर दिया. बाद में जयललिता ने उनको बाहर कर दिया था. पर पनीर की जगह बनी रही.
2014 में पनीरसेल्वम तमिनाडु के मुख्यमंत्री बन गए. उस वक्त जयललिता जेल में थीं. पर पनीर मुख्यमंत्री के तौर पर फैसले लेने में सकुचा रहे थे. ऑथारिटी नहीं दिखा रहे थे. ये बहुत अजीब था. मौका मिलते ही अखिलेश यादव ने पार्टी के धुरंधरों के साथ अपने पिताजी को भी साइड कर दिया. नरेंद्र मोदी ने आडवाणी जैसे दिग्गज को मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया. पर पनीरसेल्वम ने जयललिता के जेल में रहने को कभी मुद्दा नहीं बनाया. हमेशा यही दिखाया कि वो बस बाहर आने वाली हैं. मैं तो फकीर हूं, झोला उठाऊंगा, चल दूंगा. विंटर सेशन में वो सदन चला भी नहीं रहे थे. इसी पर करुणानिधि के बेटे स्टालिन ने इनको बेनामी मुख्यमंत्री कह दिया था. स्टालिन ने कहा:
पनीरसेल्वम के अंदाज की ना तो बड़ाई की जा सकती है, ना ही इसको माफ किया जा सकता है. क्योंकि इनकी ड्यूटी तमिलनाडु की जनता के प्रति है. जयललिता और शशिकला जैसे सजायाफ्ता लोगों के प्रति नहीं है.
पनीरसेल्वम ने जयललिता के जेल जाने के बाद माहौल बना दिया था. शपथ ग्रहण के समय रो पड़े थे. सीएम की कुर्सी पर बैठने से इंकार कर दिया था. सीएम के कमरे में नहीं जा रहे थे.
ये इमेज पनीरसेल्वम को कहां तक ले जाएगी, ये तो वक्त ही बताएगा. पैसिव डिफेंस टाइप की ये चीज है. पैसिव एग्रेशन वाली. मतलब ठंडा रहते-रहते ही सबको दाग देना. राजनीति की ये भी एक कला है. अगर पनीरसेल्वम के खिलाफ कोई बड़ा केस नहीं निकला तो तमिलनाडु की राजनीति में ये बने रहेंगे. हालांकि इनके विरोधी कहते हैं कि इनके अंदर कड़े डिसीजन लेने की क्षमता नहीं है. ले नहीं पाते हैं.
शशिकला जो कि एक वक्त वीडियो कैसेट बेचती थीं, कभी चुनाव नहीं लड़ी हैं. ना ही पार्टी में कोई पद हासिल किया है. पर जनरल सेक्रेटरी बनने के बाद पनीरसेल्वम को हर पद से हटा दिया है. शशिकला को सुब्रमनियम स्वामी ने मन्नारगुडी की माफिया कहा था. स्वामी ने तो दिसंबर में ही कह दिया था कि पनीर तो मुलायम आदमी हैं. कट जाएंगे. शशिकला पर नजर रखना जरूरी है. शशिकला के बारे में यहां पढ़ सकते हैं.

पर जयललिता की पार्टी एक पेच में फंसी हुई है. 2016 में जीती तो जरूर पर बहुत ज्यादा अंतर से नहीं. अगर पनीरसेल्वम पार्टी तोड़ देते हैं, तो शशिकला को सरकार पांच साल चला ले जाने में दिक्क्त होगी. क्योंकि भाजपा और करुणानिधि भी आंख जमाए हुए हैं. पनीरसेल्वम को दोनों में से किसी का साथ मिल सकता है. पर ये कमाल की राजनीति हो रही है. पनीरसेल्वम ने कभी कुछ चाहा नहीं था. शांत थे. जो मिल गया, ठीक है. शशिकला ने कभी पार्टी पद चाहा नहीं, कभी मिला भी नहीं. पर अब दोनों ही मुख्यमंत्री पद के लिए कांटा-कुश्ती कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
तीन बार से जीत रहे महबूब अली को इस बार मुसलमान हरा देना चाहते हैं

ग्राउंड रिपोर्ट सहसवान: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भाषण देने में इलाके का नाम भूल गए

ये नवाब कांग्रेस से जीता, फिर बसपा से, फिर सपा से, फिर कांग्रेस से, फिर बसपा, फिर… अमां क्या है ये?


उस शायर के जिले की रिपोर्ट, जो कहता है, ‘सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं’

ये उस विधानसभा की रिपोर्ट है, जहां की पहचान संगीत सोम हैं

असमोली ग्राउंड रिपोर्ट: वो शहर, जिसे दूसरा अयोध्या बनाने की कोशिश हो रही है
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement