The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • pm modi meets diljit dosanjh people remember kangana ranaut interview with lallantop

मुझसे तो मिलते ही नहीं... दिलजीत और PM मोदी की मुलाकात के बाद लोगों को याद आया कंगना का इंटरव्यू

PM Modi Diljit Dosanjh: Kangana ने कहा था उन्हें इस बात का बहुत गिला-शिकवा है कि PM Modi से बार-बार मुलाकात का समय मांगने के बाद भी उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है.

Advertisement
pm modi meets diljit dosanjh people remember kangana ranaut interview with lallantop
पीएम मोदी से दिलजीत की मुलाकात के बीच कंगना का इंटरव्यू वायरल है (फोटो-पीटीआई/लल्लनटॉप)
pic
सुप्रिया
2 जनवरी 2025 (Published: 01:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक जनवरी को पीएम मोदी और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh PM Modi) की मुलाकात हुई. इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. इस बातचीत के बीच एक किरदार की और चर्चा है. वो किरदार भले इस मुलाकात का हिस्सा नहीं है, ना ही इस वीडियो में कहीं दिखा है लेकिन अब पीएम और दिलजीत की मुलाकात के बाद उस किरदार का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. वो किरदार पीएम मोदी की तरह बीजेपी की सांसद हैं तो सिंगर दिलजीत दोसांझ की तरह उनका वास्ता बॉलीवुड से भी है. ये किरदार है मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत.

दिलजीत दोसांझ और पीएम मोदी की मुलाकात के बीच कंगना रनौत के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये इंटरव्यू 30 अगस्त 2024 को कंगना ने लल्लनटॉप को दिया था. इस इंटरव्यू में जब लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने उनसे पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर सवाल पूछा था, तब कंगना ने कहा था उन्हें इस बात का बहुत गिला-शिकवा है कि पीएम मोदी से बार-बार मुलाकात का समय मांगने के बाद भी उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है. कंगना ने जब ये बयान दिया था तब वो बीजेपी की सांसद बन चुकी थीं. 

अब सोशल मीडिया पर कंगना के इंटरव्यू का ये हिस्सा वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी सिंगर दिलजीत दोसांझ से मुलाकात कर लिए लेकिन कंगना के दावे के मुताबिक बार-बार मिलने का समय मांगने के बाद भी अब तक पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात नहीं की और वो भी तब जब कंगना खुद बीजेपी की ही सांसद हैं.

पीएम मोदी की दिलजीत से मुलाकात की इसलिए भी चर्चा हो रही है कि क्योंकि कई ऐसे मौके आए है जब दिलजीत ने खुलकर मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की है. ऐसा ही एक मौका तब आया था जब दिलजीत मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के सपोर्ट में उतरे थे और उस दौरान उनकी कंगना रनौत से, अब के एक्स और तब के ट्विटर पर खूब झगड़ा, तू-तू, मैं-मैं हुई थी. करीब दो दिन तक दोनों के बीच सुबह-शाम एक दूसरे के पोस्ट का जवाब देते हुए खूब बहस हुई थी. 

दोनों के बीच यह बहस कंगना के एक ट्वीट को लेकर शुरू हुई थी. इसमें कंगना ने किसान आंदोलन की एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग आंदोलन से प्रसिद्ध हुईं दादी बिलकिस बानो बताया था. उन्होंने फिर रीट्वीट करते हुए दोनों बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि यह शाहीन बाग वाली दादी हैं, जो 100 रुपये में प्रदर्शन करने के लिए उपलब्ध हैं. लोगों के सवाल उठाने पर कंगना ने कथित तौर पर अपना ट्वीट हटा दिया.

इसके बाद दोसांझ ने किसान आंदोलन वाली बुजुर्ग महिला के इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर करते हुए कंगना को टैग कर लिखा,

“सबूत के साथ यह सुनो कंगना. किसी को इतना अंधा नहीं होना चाहिए…तुम कुछ भी बोलती हो.”

उसके बाद कंगना ने दोसांझ को करण जौहर का ‘पालतू’,‘चाटुकार’ कहते हुए पूछा कि दिल्ली में दंगे कराने वाले किसी इंसान का बचाव करते हुए उन्हें शर्म नहीं आती क्या? उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी बिल्किस बानो के लिए थी ना कि किसान आंदोलन वाली महिंदर कौर के लिए.

इस पर दोसांझ ने भी पलटवार करते हुए रनौत से पूछा कि कंगना जिन लोगों के साथ काम कर चुकी हैं सबकी चापलूस थी क्या? और अगर थी तो फेहरिस्त लंबी है. उन्होंने लिखा,

“ये लोग बॉलीवुड से नहीं हैं, पंजाब से हैं. तुम्हें झूठ बोलकर लोगों को भड़काकर उनकी भावनाओं से खेलने आता है.” 

इस पूरे झगड़े पर उस समय फैन्स काफी हैरान हुए थे. दोनों स्टार्स के बीच जिस तरह की बहसबाजी हुई थी और जैसी भाषा का इस्तेमाल हुआ था, उससे लोग हैरान थे. सिर्फ एक्स पर ही नहीं, दोनों स्टार इंस्टाग्राम पर भी अपनी स्टोरी में एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आए हैं. 2023 मार्च में जब खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब दोनों ने अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी में एक दूसरे को निशाने पर लिया था लेकिन तब नाम नहीं लिया गया था लेकिन इशारा साफ था.

वैसे एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ की सोशल मीडिया पर कभी नहीं बनी. इस बीच अब जब पीएम मोदी ने दिलजीत से मुलाकात कर ली और कंगना को अभी तक मिलने का समय नहीं मिला तो इसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. वैसे कंगना को व्यक्तिगत मुलाक़ात का मौका नहीं मिला लेकिन सार्वजनिक मंचों पर मीटिंग होती रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान मंडी में पीएम मोदी ने कंगना के लिए प्रचार भी किया था. 

वीडियो: वो 5 अंडर-रेटिड फिल्में, जो 2024 में पैन-इंडिया फिल्मों के शोर में नहीं दबीं!

Advertisement