The Lallantop
Advertisement

ऑक्सफ़ोर्ड वालों ने Rizz को बनाया 'वर्ड ऑफ़ द ईयर', मतलब जान कहेंगे - 'आएं?'

कुल 8 शब्दों की लिस्ट थी, जिसमें ये कठिन निर्णय लिया गया कि रिज़ ही है साल का शब्द.

Advertisement
oxford word of the year
कुल 8 शब्दों की लिस्ट थी, जिसमें ये कठिन निर्णय लिया गया है. (फ़ोटो - AP)
pic
सोम शेखर
6 दिसंबर 2023 (Updated: 9 दिसंबर 2023, 11:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में 'सिचुएशनशिप' और 'रेड फ़्लैग' का मतलब समझने वाली जनता के लिए सिलेबस बदल दिया गया है. नया सिलेबस जारी हो गया है. ये जेन-ज़ी की दुनिया है और बाक़ी सब बस इसमें जी रहे हैं – ऑक्सफ़ोर्ड ने भी इस कथन को मान्यता दे दी है. ऑक्सफ़ोर्ड  वालों ने साल का शब्द (Word of the year) चुन लिया है. ब्रितानिया हुक़ूमत के 'एक दुनिया, एक साम्राज्य' के कुख्यात पायलट प्रोजेक्ट के बाद 'एक साल, एक शब्द'.

क्या शब्द चुना है? रिज़. अंग्रेज़ी में, Rizz. 

रिज़ मल्लब? 

सही मायने में तो अगर आप जेन-ज़ी नहीं है, इंस्टा-सैवी नहीं हैं, तो आपके लिए तो कोई मल्लब नहीं है. और यदि हैं, तो ये रोमैंटिक अपील या चार्म के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक इंटरनेट स्लैंग है. अगले को आकर्षित करने या सेड्यूस करने की क़ुव्वत. असल में ये शब्द करिज़मा का शॉर्ट-फ़ॉर्म है. करिज़मा से निकला रिज़.

(जेन-ज़ी वालों का कुछ समझ नहीं आता. सबसे ज़्यादा समय इन्हीं के पास है, फिर भी हर शब्द की छंटाई करते रहते हैं.)

कुल 8 शब्दों की लिस्ट थी, जिसमें ये कठिन निर्णय लिया गया कि रिज़ ही है साल का शब्द. ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने जानकारी दी है कि जेनरेशन-Z इस शब्द को ख़ूब इस्तेमाल करती है. कहां करती है? हमारे ईहां तो नहीं करती. लेकिन, ख़ैर.. आक्सफ़ोर्ड वाले कह रहे होंगे, तो कुछ सोच-समझ के ही..

तो अगर आप बात करने, फ़्लर्ट करने में अच्छे हैं, तो आपमें रिज़ है. हो सकता है आपको मालूम भी न हो, मगर है.

बाक़ी क्या कम्पटीशन था?

ऑक्सफ़ोर्ड के कोशकारों के अंतिम निर्णय लेने से पहले, पब्लिक वोटिंग से तय हुआ था कि ये 8 शब्द वर्ड ऑफ़ द ईयर बनने योग्य हैं.

- बेज फ़्लैग (संज्ञा): रेड फ़्लैग तो आप जानते ही हैं. कहां जानते हैं! जानते होते तो इस उम्र में निराशा थोड़ी खा रहे होते. रेड फ़्लैग माने ‘बुलाते हैं, मगर जाने का नहीं.’ रिलेशन में लाल निशान, नहीं मांग रहा हिंदुस्तान. अब इसे आप किसी भी संदर्भ में इस्तेमाल कर सकते हैं. बेज फ़्लैग भी एक कैरेक्टर का लक्षण है, कि अगला उबाऊ है या उसमें मौलिकता की कमी है. तो उसे हम कहेंगे बेज फ़्लैग.

- सिचुएशनशिप (संज्ञा): एक रोमांटिक या सेक्शुअल रिश्ता, जो ऑफ़िशियल न हो. मतलब ये रिश्ता क्या कहलाता है!

- पैरा-सोशल (विशेषण): एक हुआ सोशल, फिर हुआ ऐंटी-सोशल, और अब आया पैरा सोशल. सोशल मतलब मिलनसार, ऐंटी मतलब ऐंटी-मिलनसार और पैरा-सोशल मतलब एक-तरफ़ा संबंध. लेकिन एक सोशल मीडिया हस्ती के साथ. 'न जान-न पहचान, मैं तेरा मेहमान टाइप'.

- स्विफ़्टी (संज्ञा): हमारे युग में अगर कुछेक लोग सेंसेशन बने होंगे, तो उनमें से एक हैं पॉप-स्टार टेलर स्विफ़्ट. भयानक फ़ैन-फ़ॉलोइंग, प्रशंसकों से अटूट रिश्ता और आलोचना पर मरने-मारने की धमकियां. अब तो उनपर रिसर्च भी की जा रही है. इनके जो बहुब्बड़े वाले फ़ैन हैं, उन्हें कहा जाता है स्विफ़्टी.

- हीट डोम (संज्ञा): हीट डोम एक प्राकृतिक घटना है. जब हाई-प्रेशर वाले किसी क्षेत्र में गर्म हवा फंसा जाए, तो हवा सिकुड़ सकती है, गर्म हो सकती है और सूख सकती है. इसे ही हीट डोम कहते हैं.

- प्रॉम्प्ट (संज्ञा): माने निर्देश. लेकिन अब इसका इस्तेमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को दिए निर्देशों के लिए किया जाता है. जैसे अलेक्सा चलाने वाले कहते हैं - 'अलेक्सा, सलोना सा सजन है और मैं हूं.. ये गाना बजा दो!' इसे कहा जाएगा प्रॉम्प्ट.

- डी-इंफ़्लुएंसिंग (विशेषण): दुनिया कितनी तेज़ हो गई है, नहीं? अभी मार्केट में इंफ़्लुएंसर्स आए ही कितने दिन हुए थे, कि अब डी-इंफ़्लुएंसिंग भी शुरू हो गई. इंफ़्लुएंसर्स कहते हैं - फलानी आदत डालिए. फलाना बॉडी लोशन ख़रीदिए. डी-इंफ़्लुएंसर्स कहते हैं - फलाना बॉडी लोशन मत ख़रीदिए. मेटरियलिज़्म बंद कर दीजिए.

ये भए इस साल के शब्द. प्रेस का कहना है कि बाक़ी शब्दों को उनके इस्तेमाल और दीर्घायु के आकलन के बाद शब्दकोशों में जोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें - हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर 2017 बना 'आधार' 

अभी तो बस रिज़ ही जुड़ेगा, क्योंकि रिज़ में वो बात है. इसीलिए ज़रूरी है कि आप रिज़ शब्द के शब्द-रूप याद कर लें -

विभक्ति एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथमा रिज़ः रिज़ो रिज़ा:
द्वितीया रिज़म् रिज़ौ रिज़ान्
तृतीया रिज़ेन रिज़ाभ्याम् रिज़ैः
चतुर्थी रिज़ाय रिज़ाभ्याम् रिज़ेभ्यः
पञ्चमी रिज़ात् रिज़ाभ्याम् रिज़ेभ्यः
षष्ठी रिज़स्य रिज़योःरिज़ानाम्
सप्तमी रिज़े रिज़योः रिज़ेषु
सम्बोधन हे रिज़!हे रिज़ौ!हे रिज़ाः!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement