ग्रैविटी-कैलकुलस खोजने वाले न्यूटन ‘टोना-टोटका’ भी करते थे, मौत के बाद दुनिया को कैसे पता लगा?
अगर हम आपको बताएं कि महान साइंटिस्ट सर आइज़क न्यूटन (Sir Isaac Newton) अपनी बखरी (आंगन) में बैठे हैं. बगल में सेब की लाश पड़ी है. शरीर में भभूत लगी है. हाथ में चाकू है जो नींबू का गला उतारने के लिए तैयार किया जा रहा है. तो शायद आप कहेंगे, "ये कुछ ज्यादा हो गया." लेकिन न्यूटन के एक अलग तरह के ‘टोटके’ या कहें ऐल्केमी में शामिल होने के सुराग जरूर मिलते हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: तारीख: हिटलर और अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुलाबी रंग को महिलाओं का रंग कैसे बनाया?