The Lallantop
Advertisement

नरेश को पहली ही फिल्म में गाने पर मिला था फिल्मफेयर अवार्ड

रंग दे बसंती फिल्म में 'रूबरू' गाने के लिए नरेश अय्यर का आज बड्डे है

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशीष मिश्रा
3 जनवरी 2016 (Updated: 3 जनवरी 2016, 08:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2006 में फिल्म आई थी रंग दे बसंती. फिल्म तो हिट थी ही. उसके गाने भी जबरदस्त चले थे. एक गाना था रूबरू. इसको नरेश अय्यर ने गाया था. मजे की बात कि हिंदी फिल्म में गाने का उनका ये पहला एक्सपीरिएंस था. एक साल में दोे अवार्ड मिले थे इस गाने के लिए. आज नरेश अय्यर का बर्थडे है. उनके बारे में जानते हैं कुछ बातें-
  1- गायक नरेश अय्यर का जन्म 3 जनवरी 1981 को मुंबई में हुआ था. image001   2- नरेश को ए.आर. रहमान ने Channel V's Super Singer से खोजा था. हालांकि नरेश वो शो नहीं जीत पाए थे. फिर भी रहमान ने उन्हें तमिल फिल्म'अंबे आरुयिरे' में गाने का मौक़ा दिया.image002   3- नरेश 'रंग दे बसंती' के 'रूबरू' गाने से फेमस हुए. उन्हें इस गाने के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड और फिल्मफेयर मिला. वो उन चुनिंदा गायकों में हैं जिन्हें डेब्यू वाले साल ही दोनों पुरूस्कार एक साथ मिले. https://www.youtube.com/watch?v=swoZ1rQmulY   4- नरेश अय्यर ने तमाम भाषाओं में गाने गाए हैं. गुजराती,तमिल,तेलगु,कन्नड़ में और तो और भोजपुरी में भी. एक बार उन्होंने बताया कि उनने उन भाषाओं में भी गाने गाए हैं जो उन्हें समझ तक नही आतीं   5- फिल्मों के अलावा नरेश मुंबई बेस्ड एक फ्यूजन बैंड 'ध्वनि' के लिए भी गाते हैं. उनकी बहन निशा अय्यर भी गायिका हैं.

Advertisement