नरेश को पहली ही फिल्म में गाने पर मिला था फिल्मफेयर अवार्ड
रंग दे बसंती फिल्म में 'रूबरू' गाने के लिए नरेश अय्यर का आज बड्डे है
फोटो - thelallantop
आशीष मिश्रा
3 जनवरी 2016 (Updated: 3 जनवरी 2016, 08:39 AM IST)
2006 में फिल्म आई थी रंग दे बसंती. फिल्म तो हिट थी ही. उसके गाने भी जबरदस्त चले थे. एक गाना था रूबरू. इसको नरेश अय्यर ने गाया था. मजे की बात कि हिंदी फिल्म में गाने का उनका ये पहला एक्सपीरिएंस था. एक साल में दोे अवार्ड मिले थे इस गाने के लिए. आज नरेश अय्यर का बर्थडे है. उनके बारे में जानते हैं कुछ बातें-
1- गायक नरेश अय्यर का जन्म 3 जनवरी 1981 को मुंबई में हुआ था.

2-
नरेश को ए.आर. रहमान ने Channel V's Super Singer
से खोजा था. हालांकि नरेश वो शो नहीं जीत पाए थे. फिर भी रहमान ने उन्हें तमिल फिल्म'
अंबे आरुयिरे'
में गाने का मौक़ा दिया.
3-
नरेश '
रंग दे बसंती'
के '
रूबरू'
गाने से फेमस हुए. उन्हें इस गाने के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड और फिल्मफेयर मिला. वो उन चुनिंदा गायकों में हैं जिन्हें डेब्यू वाले साल ही दोनों पुरूस्कार एक साथ मिले.
https://www.youtube.com/watch?v=swoZ1rQmulY
4-
नरेश अय्यर ने तमाम भाषाओं में गाने गाए हैं. गुजराती,
तमिल,
तेलगु,
कन्नड़ में और तो और भोजपुरी में भी. एक बार उन्होंने बताया कि उनने उन भाषाओं में भी गाने गाए हैं जो उन्हें समझ तक नही आतीं
5-
फिल्मों के अलावा नरेश मुंबई बेस्ड एक फ्यूजन बैंड '
ध्वनि'
के लिए भी गाते हैं. उनकी बहन निशा अय्यर भी गायिका हैं.