अटल बिहारी वाजपेयी की कविता: न दैन्यं न पलायनम्
हमें ध्येय के लिए जीने, जूझने और आवश्यकता पड़ने पर— मरने के संकल्प को दोहराना है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
अटल बिहारी वाजपेयी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री. एक बार नहीं तीन बार उन्हें इस राष्ट्र के प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त हुआ. लेकिन वो सिर्फ नेता नहीं थे, उन विरले नेताओं में से थे, जिनका महज साहित्य में झुकाव भर नहीं था. वो खुद लिखते भी थे. कविताएं. विविध मंचों से और यहां तक कि संसद में भी वो अपनी कविताओं का सस्वर पाठ कर चुके हैं. उनकी कविताओं का एक एल्बम भी आ चुका है जिन्हें जगजीत सिंह ने भी अपनी अावाज़ दी है. पढ़िए उनकी कविता-
न दैन्यं न पलायनम् कर्तव्य के पुनीत पथ को हमने स्वेद से सींचा है, कभी-कभी अपने अश्रु और— प्राणों का अर्ध्य भी दिया है.
किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में— हम कभी रुके नहीं हैं. किसी चुनौती के सम्मुख कभी झुके नहीं हैं.
आज, जब कि राष्ट्र-जीवन की समस्त निधियां, दांव पर लगी हैं, और, एक घनीभूत अंधेरा— हमारे जीवन के सारे आलोक को निगल लेना चाहता है;
हमें ध्येय के लिए जीने, जूझने और आवश्यकता पड़ने पर— मरने के संकल्प को दोहराना है.
आग्नेय परीक्षा की इस घड़ी में— आइए, अर्जुन की तरह उद्घोष करें : ‘‘न दैन्यं न पलायनम्.’’
ये भी पढ़ें:अटल बिहारी वाजपेयी की कविता: मैंने जन्म नहीं मांगा था अटल बिहारी वाजपेयी की कविता: जीवन की सांझ ढलने लगी अटल बिहारी वाजपेयी की कविता: भारत ज़मीन का टुकड़ा नहीं अटल बिहारी वाजपेयी की कविता: हिरोशिमा की पीड़ा
वीडियो देखें: अरावली के आखिरी दिन