The Lallantop
Advertisement

एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन के अलावा और किन देशों की रानी हैं?

ब्रिटेन में राजशाही खत्म होने की बात क्यों कही जा रही है?

Advertisement
Queen Elizabeth Ii
यूनाइटेड किंगडम की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय. (तस्वीर: एपी)
pic
लल्लनटॉप
10 मार्च 2021 (Updated: 10 मार्च 2021, 04:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हाल ही में मेघन मार्कल और प्रिंस हैरी ने ओपेरा विनफ्रे को एक धमाकेदार इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. इंटरव्यू में मार्कल और हैरी ने ब्रिटेन राजपरिवार पर नस्लवाद जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.मेघन मार्कल का तो यहां तक कहना है कि उन्हें राजपरिवार में इतना दुख मिला की एक बार तो उन्होंने आत्महत्या करने का मन बना लिया था.इस इंटरव्यू के बाद से ही पूरी दुनिया में ब्रिटेन राजपरिवार और रानी एलिजाबेथ द्वितीय की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि ब्रिटेन में राजशाही खत्म होनी चाहिए.आपको यह तो पता ही होगा कि इस समय ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय हैं, लेकिन रोचक बात यह है की रानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन के अलावा 15 और देशों की भी रानी है. आइए आपको बताते हैं कि वे देश कौन कौन से हैं.
Prince Harry With Meghan Markle
अपनी पत्नी मैगन के साथ प्रिंस हैरी. (तस्वीर: एपी)


#1 एंटीगुआ और बरमूडा- यह वेस्टइंडीज में स्थित एक देश है.यह कैरीबियन सागर और अटलांटिक महासागर के बीच स्थित है. यह मुख्य रूप से दो बड़े द्वीपों एंटीगुआ और बरमूडा से मिलकर बना है.यह कैरेबियन क्षेत्र के सबसे समृद्ध देशों में से एक है. यह देश 1981 में स्वतंत्र हुआ था. इसकी अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से पर्यटन उद्योग पर निर्भर है. इस देश की राष्ट्राध्यक्ष रानी एलिजाबेथ द्वितीय है.रानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने प्रतिनिधि के रूप में एक गवर्नर जनरल को नियुक्त करती हैं.यहां के वर्तमान गवर्नर जनरल सर रोडनी विलियम्स हैं.
#2 कनाडा- कनाडा उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के उत्तरी भाग में संयुक्त राज्य अमेरिका के बगल स्थित है. क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. कनाडा पूर्व ब्रिटिश उपनिवेशों का एक संघ है. यह भी एक संवैधानिक राजतंत्र है.अंग्रेजी और फ्रेंच दोनों यहां की आधिकारिक भाषाएं हैं.इसकी भी राष्ट्राध्यक्ष रानी एलिजाबेथ द्वितीय हैं, यहां भी रानी एक गवर्नर जनरल को अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करती हैं.लेकिन यह पद बस सांकेतिक होता है, व्यावहारिक रूप से कनाडा के प्रधानमंत्री ही सरकार चलाते हैं. यह अमेरिका के सबसे करीबी मित्रों में से एक है.
#3 ऑस्ट्रेलिया- यह देश प्रशांत महासागर में स्थित है इसकी राजधानी कैनबरा है इस देश को 17वीं शताब्दी में डच यात्रियों द्वारा खोजा गया था, जिन्होंने इसका नाम न्यू हॉलैंड रखा था.एलिजाबेथ द्वितीय को ऑस्ट्रेलिया की रानी भी कहा जाता है. कुछ स्थितियों में रानी के प्रतिनिधि,गवर्नर जनरल और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के बीच गंभीर मतभेद भी पैदा हो जाते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण 1975 का ऑस्ट्रेलियाई संवैधानिक संकट है. जिसमें गवर्नर जनरल ने एक चुने हुए प्रधानमंत्री Gough Whitlam को बर्खास्त कर दिया था.
#4 बहामास. यह वेस्टइंडीज में स्थित है यह छोटे-छोटे 700 से अधिक द्वीपों से मिलकर बना है. यह उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के सबसे धनी देशों में से एक है.1717 में यह देश आधिकारिक तौर से ब्रिटेन का उपनिवेश बन गया था. इस देश को 1973 में आजादी मिली. इसकी राजधानी नसाऊ है. यहां की जलवायु खुशनुमा है और यहां अच्छे-अच्छे समुद्र तट भी हैं, जो इसे एक अच्छा पर्यटन का केंद्र बनाते हैं लेकिन यह देश ड्रग तस्करी और व्यापक हिंसक अपराधों जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है.यहां रहने वाले ज्यादातर लोग प्रोटेस्टेंट ईसाई हैं.
The Bahamas
बहामास कई द्वीपों को मिलकर बना एक देश है. (तस्वीर: गूगल मैप्स)


#5 बारबाडोस-यह देश कैरीबियाई क्षेत्र में स्थित है, इसकी राजधानी ब्रिजटाउन है. इस देश की अर्थव्यवस्था पर्यटन और चीनी के निर्यात पर निर्भर है. बारबाडोस 30 नवंबर 1966 को स्वतंत्र देश बना था. इस देश की महारानी भी एलिजाबेथ द्वितीय हैं, लेकिन हाल ही में इस इस देश की प्रधानमंत्री मियां मोतली ने एलिजाबेथ द्वितीय को राष्ट्राध्यक्ष के पद से हटाने का निश्चय किया है.उन्होंने इस प्रक्रिया को बारबाडोस की स्वतंत्रता की 55वीं वर्षगांठ यानी 30 नवंबर 2021 तक पूरा कर लेने की बात कही है.
#6 ग्रेनेडा-यह देश भी कैरीबियन सागर में स्थित है, इसकी राजधानी सेंट जॉर्ज है, इस देश को मसालों का द्वीप भी कहते हैं.  यह देश 7 फरवरी 1974 को स्वतंत्र हो गया था .यहां रहने वाले लोग मुख्य रूप से अफ्रीकन या यूरोपियन मूल के हैं. फ्रांस ने 17 वीं शताब्दी में यहां हजारों की संख्या में अफ्रीकन दासों को लाया था.यहां की राष्ट्राध्यक्ष एलिजाबेथ द्वितीय हैं, जिनका प्रतिनिधित्व एक गवर्नर जनरल करते हैं.
#7 जमैका-यह देश कैरीबियन सागर में स्थित है, जिसकी राजधानी किंग्सटन है. रानी एलिजाबेथ द्वितीय इस देश की भी राष्ट्रध्यक्ष हैं. 1494 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने इस देश को देखा था. इस देश को 1655 में ब्रिटेन ने हथिया लिया था. इस देश को 1962 में ब्रिटेन से आजादी मिली थी. आपको बता दें कि महान धावक उसैन बोल्ट इसी देश के हैं. 2012 में जमैका की प्रधानमंत्री सिंपसन मिलर ने एलिजाबेथ द्वितीय को राष्ट्राध्यक्ष के पद से हटाने की बात की थी, तब से जमैका में समय-समय पर ऐसी मांग उठती रहती हैं.
#8 'सेंट किट्स (सेंट क्रिस्टोफर) एंड नेविस'-यह भी वेस्टइंडीज में स्थित एक देश है. यह कैरेबियन क्षेत्र में स्थित होने वाला एकमात्र संघीय देश है. 1623 में ब्रिटेन ने अपना पहला कैरेबियन उपनिवेश 'सेंट किट्स को ही बनाया. 1628 में ब्रिटिश ने नेविस को भी अपना उपनिवेश बना लिया, इसको 1983 में ब्रिटेन से आजादी मिली. इस देश की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा पश्चिमी अफ्रीका के दासों का वंशज है. इस देश में अक्सर हरिकेन आते रहते हैं. नेवीस हमेशा सेंट किट्स से अलग होने की बात करता है.
#9 पपुआ न्यू गिनी- यह देश आस्ट्रेलिया के पास स्थित है, इसकी राजधानी पोर्ट मोर्सबाइ है. यह दुनिया की सबसे अधिक सांस्कृतिक विविधताओं वाले देशों में से एक है. यहां 700 से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं, यह ज्वारभाटा, भूकंपों और ज्वालामुखियों से पीड़ित देश है. 1526 में पुर्तगाली जॉर्ज डी मेनेसेस यहां आने वाला पहला यूरोपियन था. उसने इस द्वीप को 'land of fuzzy haired people' कहा. 1975 में यह देश ऑस्ट्रेलिया से स्वतंत्रता पा गया.
#10 न्यूजीलैंड- यह प्रशांत महासागर में स्थित एक देश है, यह दो बड़े द्वीपों और कई छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना है .इस देश की राष्ट्राध्यक्ष भी एलिजाबेथ द्वितीय हैं. 1947 में इस देश को ब्रिटेन से आजादी मिल गई थी.यहां की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन एक कुशल नेता है, जिस तरीके से उन्होंने कोरोनावायरस को अपने देश में बहुत ज्यादा फैलने से रोका उसकी चर्चाएं दुनिया भर में हो रही हैं. कृषि,विनिर्माण,पर्यटन यहां के मुख्य आर्थिक स्रोत है. इस देश का वातावरण शानदार है. इस देश की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा न्यूजीलैंड को एक राजतंत्र से गणतंत्र बनाने का की मांग कर रहा है.
New Zealand Pm Jacinda Ardern
न्यूज़ीलैंड की पीएम जसिंडा ऐडर्न (फोटो: रॉयटर्स)


#11 सेंट लूसिया- सेंट लूसिया कैरीबियन सागर में स्थित एक देश है, इसकी राजधानी कैस्ट्रीज है, इस देश में सबसे पहले आने वाले यूरोपियन-फ्रेंच थे. 1635 में फ्रांस ने सेंट लूसिया में अपना उपनिवेश स्थापित कर लिया था. 1979 में सेंट लूसिया पूरी तरह स्वतंत्र हो गया. यहां का प्रमुख आर्थिक स्रोत पर्यटन है, यह देश केले के निर्यात के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां पर आने वाले ज्यादातर लोग अफ्रीकी देशों के वंशज हैं. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग ईसाई हैं.यह देश कैरीबियन समुदाय(CARICOM) का सदस्य है. रोचक बात यह है कि यह छोटा सा देश दो नोबेल पुरस्कार विजेताओं का जन्मदाता है.
#12 सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स- यह कैरीबियन सागर में स्थित एक देश है जिसकी राजधानी किंग्सटन है, यह देश कई द्वीपों से मिलकर बना है. यह देश पर्यटन के लिए बहुत शानदार है, सेंट लूसिया की तरह यह देश भी केले के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है, यहां पर्यटन भी एक महत्वपूर्ण आर्थिक स्रोत है. 1783 में वर्साय की संधि के द्वारा यह देश आधिकारिक रूप से ब्रिटेन का उपनिवेश बन गया. 1979 में इसको पूरी तरह से आजादी मिल गई. इसमें भी गणतंत्र बनने की मांगे समय-समय पर उठा करती हैं. 2009 में यहां एक संवैधानिक जनमत संग्रह कराया गया था, इस जनमत संग्रह में सेंट विंसेंट को राजतंत्र से गणतंत्र बनाने की बात की गई थी. लेकिन यह जनमत संग्रह सफल नहीं हुआ, इसलिए इस समय इस देश की राष्ट्राध्यक्ष भी एलिजाबेथ द्वितीय हैं.
#13 तुवालू-यह दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित एक देश है, इसकी राजधानी फुनाफुति है. यह छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना है, इस देश को 1978 में आजादी मिली थी. इस देश की समुद्र तल से ऊंचाई बहुत कम है, इसलिए जलवायु परिवर्तन इस देश के लिए एक बड़ा खतरा है और इस देश में अक्सर जलवायु परिवर्तन से संबंधित आंदोलन होते रहते हैं. 1989 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस देश को ग्लोबल वार्मिंग से समुद्र के अंदर चले जाने वाले संभावित द्वीपसमूहों की सूची में शामिल किया था.
#14 सोलोमन द्वीपसमूह-' इस देश की राजधानी होनिआरा है. यह 900 से अधिक द्वीपों से मिलकर बना है, यह एक संवैधानिक राजतंत्र है. यह पपुआ न्यू गिनी के दक्षिण पूर्व में स्थित है. इस देश में भारी वन और कई पर्वत श्रृंखलाएं हैं. 1942 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान ने इस द्वीप समूह पर कब्जा कर लिया था. लेकिन 1945 में पुनः ब्रिटेन ने इस पर अपना अधिकार कर लिया. 1978 में यह देश स्वतंत्र हो गया था और पीटर केनीलोरिया इस देश के पहले प्रधानमंत्री बने. लेकिन इस देश में हमेशा कोई न कोई बडा़ विवाद बना रहता है. इस देश में 2000 में तख्तापलट भी हो गया था.
#15 बेलीज- यह देश भी कैरीबियन सागर के पास है और मेक्सिको का पड़ोसी है. इस देश को पहले ब्रिटिश होंडुरास कहा जाता था. यह देश की राजधानी बेल्मोपन है. 1862 में बेलीज आधिकारिक तौर से ब्रिटेन का उपनिवेश बन गया था. यह देश 1981 में ब्रिटेन से स्वतंत्र हुआ था. बेलीज में कई प्रकार की संस्कृति और भाषाओं के लोग रहते हैं. यह कैरेबियन समुदाय(CARICOM) का एक सदस्य है. इस देश की राष्ट्राध्यक्ष रानी एलिजाबेथ द्वितीय हैं. बेलीज और उसके पड़ोसी देश ग्वाटेमाला के बीच हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है. पर्यटन इस देश का प्रमुख आर्थिक स्रोत है.बेलीज व्यापक हिंसक अपराधों और ड्रग तस्करी के लिए कुख्यात है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement