The Lallantop
Advertisement

उन एक्ट्रेस के बारे में जानिए जो अबकी बंगाल चुनाव में ताल ठोक रहीं हैं?

विधानसभा चुनावों से पहले कई बंगाली एक्ट्रेस राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी हैं.

Advertisement
List Of Bengali Actress In The Politics Of West Bengal
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कई बंगाली एक्ट्रेस राजनीति में उतरी हैं.
pic
आदित्य
12 मार्च 2021 (Updated: 12 मार्च 2021, 06:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
27 मार्च से 29 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा के चुनाव होने को हैं. इसको लेकर सभी दल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस सहित कई पार्टियों ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कई बंगाली सिनेमा (टॉलीवुड) से जुड़ीं एक्ट्रेस भी हैं. इस स्टोरी में हम जानेंगे कि बंगाल की राजनीति में कौन-कौन सी अभिनेत्री हैं. आइए सबसे पहले जान लेते हैं संसद में कितनी बंगाली अभिनेत्री हैं? #1 शताब्दी रॉय 51 बरस की शताब्दी 2009 से लगातार तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीतकर दिल्ली पहुंच रही हैं. वह पिछले तीन बार से बीरभूम लोकसभा से जीतकर संसद पहुंच रहीं हैं. शताब्दी राजनीति में आने से पहले अभिनेत्री रहीं हैं. 1986 से उन्होंने बंगाली फिल्मों में काम करना शुरू किया. बाद के सालों में उन्होंने हिंदी, और ओडिया फिल्मों में भी काम किया. सांसद बनने के बाद भी शताब्दी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस और डायरेक्टर काम करती रही हैं.
Shatabdi Roy.
शताब्दी रॉय बशीरहाट बीरभूम लोकसभा सीट से सांसद हैं. (तस्वीर: पीटीआई)

#2 नुसरत जहां 31 साल की नुसरत जहां ने 2019 में बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. 2011 से नुसरत लगातर फिल्मों में काम कर रही हैं. सांसद चुने जाने के बाद भी उनकी कई फ़िल्में आ चुकी हैं. खोका 420, खिलाड़ी, सोंधे नामार ऐजे आदि उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में से है.
Nusrat Jahan
नुसरत जहां बशीरहाट लोकसभा सीट से सांसद हैं. (तस्वीर: पीटीआई)

#3 मिमी चक्रवर्ती मिमी चक्रवर्ती ने 2019 लोकसभा चुनाव में जाधवपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में जीत दर्ज़ की थी. 32 साल की मिमी मूलतः जलपाईगुड़ी से हैं और उनका बचपन अरुणाचल के तिरप जिले में बीता है. 2008 में मिमी ने टेलिविज़न सीरियल्स ने अपने करियर की शुरुआत की थी. मिमी 2012 से लगातार बंगाली फिल्मों में काम कर रही हैं.
Mimi Chakraborty
मिमी चक्रवर्ती जाधवपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं. (तस्वीर: पीटीआई)

अब बात उन अभिनेत्रियों की जो अबकी TMC से चुनाव लड़ रही हैं?#1 सायंतिका बैनर्जी सायंतिका हाल ही में TMC से जुड़ी थीं. अब TMC ने उन्हें बांकुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. सायंतिका अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांसिंग के लिए भी जानी जाती हैं. 2012 में रिलीज़ हुई 'आवारा' फ़िल्म ने सायंतिका को बड़ी पहचान दी. सायंतिका 2009 से लगातार बंगाली फिल्मों में एक्टिव हैं.
Sayantika Banerjee
सायंतिका बांकुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. (तस्वीर: फेसबुक)

#2 लवली मोइत्रा TMC ने सोनारपुर दक्षिण से लवली मोइत्रा को उम्मीदवार बनाया है. लवली को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने उनके पति सौम्य रॉय को हावड़ा ग्रामीण के पुलिस सुपरिटेंडेंट के पद से हटा दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि चूंकि उनकी पत्नी चुनाव में उम्मीदवार हैं, तो ऐसे में वह किसी भी रूप में चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं.
Lovely Maitra
लवली सोनारपुर दक्षिण से चुनाव लड़ रही हैं. (तस्वीर: फेसबुक)

#3 कौशानी मुखर्जी लिस्ट में अगला नाम है कौशानी मुखर्जी का. कौशानी ने 24 जनवरी 2021 को TMC जॉइन की थी.कौशानी नदिया जिले के कृष्णानगर उत्तर से TMC के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं. 'पारबोना आमी चारते तोके' फ़िल्म के साथ 2015 में उन्होंने डेब्यू किया था. कौशानी अब तक 10 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Koushani Mukherjee
कौशानी ने 24 जनवरी 2021 को TMC जॉइन की थी. (तस्वीर: फेसबुक)

#4 जून मालिया जून मूलतः पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से ताल्लुक रखती हैं. जून 1996 से लगातार फ़िल्मी दुनिया में हैं. वह कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. जून TMC से जुड़ी हुई हैं और अबकी पश्चिम मेदनीपुर की मेदनीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. जून की लड़ाई बीजेपी के शमित दाश और सीपीआई के तरुण कुमार घोष से है.
June Malia
मेदनीपुर सीट से मैदान में हैं जून मालिया. (तस्वीर: फेसबुक)

#5 सायोनी घोष सायोनी गाती हैं. एंकरिंग करती हैं. एक्टिंग करती हैं. और अब राजनीति भी करती हैं. सायोनी अबकी TMC के टिकट पर पश्चिम बर्धमान के आसनसोल दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रही हैं. सायोनी अब तक कई बंगाली फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.
Saayoni Ghosh
सायोनी आसनसोल दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रही हैं. (तस्वीर: ट्विटर)


चुनाव नज़दीक आने के साथ ही सायोनी विवादों में भी हैं. बीजेपी नेता तथागत रॉय ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सायोनी के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सायोनी ने साल 2015 में अपने ट्विटर पेज से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक महिला शिवलिंग को कंडोम पहनाते हुए नज़र आ रही थी. मामले को लेकर सफाई देते हुए सायोनी ने कहा था कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. उन्होंने उस तस्वीर को नहीं पोस्ट नहीं किया था.
विधानसभा चुनावों से पहले कई एक्ट्रेस राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी हैं और उनमें से कई अबकी चुनाव लड़ रही हैं. कई सीटों पर अब तक कई दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं है. ऐसे में अगर कोई और अभिनेत्री अबकी चुनाव लड़ती हैं तो उनका नाम इस लिस्ट में जोड़ देंगे.

Advertisement