The Lallantop
Advertisement

GITN: कुमार विश्वास मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे, BJP से चुनाव लड़ेंगे? जवाब में AAP को घेर लिया

दी लल्लनटॉप के चर्चित शो ‘गेस्ट इन दी न्यूज रूम’ का 52वां एपिसोड. गेस्ट के तौर पर पधारे कवि और लेखक कुमार विश्वास. उन्होंने अपने करियर के साथ-साथ अपने राजनीतिक सफर के बारे में काफी कुछ बताया.

Advertisement
Kumar Vishwas on Political relations, seat in Modi cabinet and LS 2024 election ticket
GITN में इस बार आए कुमार विश्वास. (फाइल फोटो- फेसबुक और इंडिया टुडे.)
pic
प्रशांत सिंह
22 जून 2023 (Updated: 22 जून 2023, 08:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दी लल्लनटॉप के चर्चित शो ‘गेस्ट इन दी न्यूज रूम’ का 52वां एपिसोड. गेस्ट के तौर पर पधारे कवि और लेखक कुमार विश्वास. उन्होंने अपने करियर के साथ-साथ अपने राजनीतिक सफर के बारे में काफी कुछ बताया. कुमार ने भगवान राम और राम कथा से जुड़ी कई बातों का भी जिक्र किया. इसके अलावा कुमार विश्वास ने सावरकर और गांधी को लेकर भी बातचीत की.

कुमार विश्वास ने राजनेताओं से अपने रिश्ते के बारे में भी बताया. इस पर बोलते हुए कुमार ने कहा कि राजनीतिक दल बनाने से पहले वो एक सार्वजनिक व्यक्ति थे. तब उन्हें सभी नेता सुनते थे. कुमार ने कहा,

“उस समय मुझे तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुनते थे. गृह मंत्री अमित शाह को मेरी अहमदाबाद यात्रा की व्यवस्थाओं की जानकारी रहती थी. नेता जी (मुलायम सिंह यादव) कवि सम्मेलनों का हिस्सा रहे हैं. वो सुनते रहे हैं. काफी लोग नहीं जानते, लेकिन बहनजी (मायावती) से मेरे अच्छे संबंध हैं. क्योंकि मेरा मूल गांव उनके गांव के पास है.”

विश्वास ने बताया की ये सभी संबंध कवि सम्मेलनों से पहले के हैं. उन्होंने कहा,

“मेरे संबंध बहुत अच्छे और अनुकूल हैं. (मध्य प्रदेश के गृह मंत्री) नरोत्तम मिश्र से मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन इंदौर में अगर चूड़ी वाला पिटेगा तो मैंने उस पर ट्वीट भी किया है. फिर वो गिरफ्तार हुए, फिर बात भी हुई. लेकिन अगर कोई ये सोचे की मैं इन बातों पर नहीं बोलूंगा, तो ऐसा नहीं होगा.”

मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर क्या बोले?

कुमार विश्वास पर दूसरी पार्टियों के बड़े नेताओं से राजनीतिक संबंध रखने के आरोप लगते रहे हैं. इनमें मोदी कैबिनेट में शामिल होने का आरोप भी शामिल है. इस पर सवाल करने पर कुमार विश्वास ने कहा कि राजनीति में आपको जो प्रस्ताव मिलते हैं वो आपके प्रति सद्भाव और आपको अच्छा समझ कर मिलते हैं. उनका सार्वजनिक रूप से उल्लेख करना खुद को बड़ा बताना और उनको छोटा बताना होता है. उन्होंने आगे बताया,

“2016-17 में मेरी जिससे भी जो बात होती थी वो मैं अपनी पार्टी में आकर बता देता था. मुझे इस बात का गुस्सा है कि उन सब नीच लोगों ने उन सारी बातों का उपयोग किया. ये गलत बात है. जब आपको गृह मंत्रालय में काम कराने होते थे, ट्रांसफर कराने होते थे, तब आप कुमार विश्वास से कहते थे की बात कर लो. क्योंकि आपकी औकात और हिम्मत नहीं थी कि आप जाकर बात कर लें.”

कुमार विश्वास ने आगे कहा,

“वो लोग बड़े जजमेंटल होते हैं जो कहते है कि मैं ये नहीं करूंगा, मैं वो नहीं करूंगा. आपने उनका हाल तो देख ही लिया है. उन्होंने कहा कि जीवन की सहजता आपको जैसे ले जा रही है, आपको जो अच्छा लगता है उसको पूरे मन के साथ करिए. मैं किसी भी संस्थान में जगह नहीं घेरना चाहता.”

लोकसभा चुनाव में BJP से टिकट पर क्या कहा?

2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ने की बात पूछे जाने पर कुमार विश्वास ने कहा कि वो दो दर्जन बार चुनाव लड़ चुके हैं. बोले, 

"मैं जब एयरपोर्ट जाता हूं तो CRPF वाला पूछ लेता है कि भाई साहब कहां से चुनाव लड़ रहे हैं… मैं जिस राजनीतिक संगठन में काम करता था, वहां के मेरे साथी खबर प्लेस कराते थे. एक तो मीडिया से ही आए थे, तो उनके लिंक थे हर जगह. तो वो चरित्र हत्या करने के लिए खबर प्लेस करा देते थे. उन्होंने IIT से पढ़े हुए एक सज्जन से खबर चलवा दी थी. जब मैंने पता किया तो वो कोई जवाब नहीं दे पाए."

कुमार ने कहा कि इस तरह की खबरें चलती रहती हैं, दलों को फायदा नुकसान होता है. बाकी ऐसी खबरें चलाने वाले जानें.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूज़रूम: कुमार विश्वास ने रामकथा और कविता के भविष्य पर बात की, केजरीवाल और सिसोदिया से रिश्तों पर भी बोले

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement