The Lallantop
Advertisement

आइडिया-वोडाफोन के गठबंधन की इनसाइड स्टोरी जो आपको कहीं नहीं मिलेगी

घाटा फायदा तो अलग बात है. इस कहानी में बहुत कुछ और भी है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
20 मार्च 2017 (Updated: 20 मार्च 2017, 07:49 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सुबह उठकर आंखें मीचते हुए जब मोबाइल का डाटा ऑन किया तो पता चला "ये बिक गई है गोरमिंट." सॉरी...गोरमिंट नहीं वो आइडिया बिक गया था जिससे मैं वो डाटा चला रहा था. फेसबुक पर पढ़ा कि आइडिया और वोडाफोन "सब मिले हुए हैं जी." मतलब दोनों कंपनियों ने गठबंधन कर लिया है. ट्विटर वाले जोक फेंक रहे हैं कि अब आइडिया और वोडाफोन का आधा-आधा नाम काटकर आईफोन के नाम से जाना जाएगा. वहीं ये भी चल रहा है कि एक कुत्ता अभिषेक बच्चन की नौकरी खा गया. लेकिन एक मिनट...ये क्यों हुआ, कैसे हुआ और इसका अंजाम क्या होगा, इसकी पड़ताल लल्लन ने कर ली है. इसकी जड़ में रिलायंस जियो है. मुकेश अंबानी ने वहां बड़े से नीले बैकग्राउंड में खड़े होकर भाषण ठेल दिया. 6 महीने के लिए नेट फिरी, डेटा फिरी. सारी कंपनियों की लंका लग गई. वोडाफोन को ये आइडिया नहीं आ रहा था कि कैसे घाटा पूरा किया जाए. फिर उन्होंने यूपी में कांग्रेस और सपा का गठबंधन देखा. जो मोदी को रोकने के लिए मोर्चाबंदी कर रहा था. तो जियो को रोकने के लिए उन्होंने गठबंधन करने का फैसला किया. ये अलग बात है कि उन्होंने अभी गठबंधन के हाल पर गौर नहीं किया है. ये आइडिया हमेशा से वोडाफोन का था कि आइडिया को अपने में मिला लिया जाए. रात में वोडाफोन वाले बिड़ला के घर पहुंचे और कान में गुरुमंत्र फूंक दिया "ऐन आइडिया...आईमीन वोडाफोन कैन चेंज योर लाइफ." बिड़ला ने कहा आमीन. व्हाट ऐन आइडिया सर जी. और बात पक्की हो गई. अभिषेक बच्चन से इन लोगों ने पूछा जरूर होगा. तो अभिषेक ने अपना आइडिया लगाया. कि मेरी नौकरी जाए तो जाए, इन दोनों का नाम भी खत्म हो जाए. बहुत पहले इनके ऐड में ही ये दिख गया था. देखो.. https://youtu.be/STZAcD2R6YI?t=28 क्यों और कैसे ये गठबंधन हुआ ये तो पता चल गया. लेकिन आगे क्या होगा वो भी जान लो. इस चक्कर में मत रहो कि कॉल रेट सस्ते हो जाएंगे और डेटा नाली के पानी की तरह बहेगा. वैसा कुछ नहीं होगा. नो उल्लू बनाविंग. सब ऐसा ही रहेगा जैसा है. उल्टे जियो के प्लान्स भले महंगे हो जाएं. वोडाफोन और आइडिया ने गठबंधन अपना घाटा रिकवर करने के लिए किया है कस्टमर्स का नहीं. सबसे ज्यादा दिक्कत कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव्स को होगी. जब फोन करोगे तो उधर से आवाज आएगी "वोडाफोन के आइडिया में कॉल करने के लिए धन्यवाद." उसके बाद आप बताओगे कि हमाए दस रुपए कट गए जो रिचार्ज कूपन खुरच के डाले थे. तो वो बताएगा कि हम वोडाफोन से बोल रहे हैं, आपका पैसा आइडिया ने काटा है. उससे बात करो. सोचो अगर दोनों मिलकर पैसा काटने लगे तो आपकी हालत इन चाचा जैसी हो जाएगी. वीडियो यूट्यूब पर सर्च करके देख लेना, यहां लगाने लायक नहीं है. 0 चलो इससे एक काम अच्छा होगा कि अभिषेक बच्चन वापस फिल्में करने लगेंगे. https://www.youtube.com/watch?v=190edOrZLrE
ये भी पढ़ें: इस राज्य में साढ़े-चार महीने लंबी नाकेबंदी खत्म हो गई हैभुज डायरी: ऑमलेट में बनता पाकिस्तान देखता एक संतकामयाब लोगों, नाकामयाब बंदों का जीने का अधिकार तो नहीं न छीन लोगे

Advertisement