The Lallantop
Advertisement

ट्यूलिप से इतना प्यार कि लोग इन्हें पैसों की जगह इस्तेमाल करने लगे थे

श्रीनगर में एक ट्यूलिप गार्डन खुला है, जहां 48 प्रजातियों के ट्यूलिप खिलते हैं, लेकिन इन खूबसूरत फूलों की कहानियां इनसे भी खूबसूरत हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
28 अप्रैल 2017 (Updated: 28 अप्रैल 2017, 05:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मनुष्का
मनुष्का

हम हमेशा उसी टीचर से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, जो हमें बड़ी-बड़ी बातें चुटकियों में समझा देता है. मनुष्का उसी टीचर जैसी हैं. वैसे असल में टीचर नहीं हैं, वैज्ञानिक हैं. जानकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो लिखती हैं, बड़ी मोहब्बत से लिखती हैं. जर्मनी से PhD की है और अभी इजराइल के टेल अवीव में कैंसर जीन थेरेपी पर रीसर्च कर रही हैं. पहाड़ों, पेड़ों, झीलों और नदियों से बेइंतेहा प्यार है.

दुनिया के लड़ाई-झगड़े इनके जरा भी पल्ले नहीं पड़ते, इसलिए जो भी देखती हैं, सब खूबसूरत ही देखती हैं. देश-दुनिया के किस्सों और हेल्दी नुस्खों के लिए इन्हें थैंक्स बोलना मत भूलिएगा. इस किस्त में ट्यूलिप की बात हो रही है. मनुष्का ने ट्यूलिप की कहानियां इतनी खूबसूरती से सुनाई हैं कि आखिर तक आपको ट्यूलिप से ही रश्क होने लगेगा. नोश फरमाइए.



जो मेरा लिखा पढ़ते हैं, उन्हें अंदाज़ा हो गया होगा कि मेरी खुशियां पेड़-पौधों, झरने-नदियां, पहाड़-समुद्र से जुडी हैं. आशा करती हूं कि इंसानों से कम ही वास्ता रखना पड़े. एक ज़माने में ख्वाहिश हुई थी हॉर्टीकल्चरिस्ट (horticulturist) बनने की! सोचा था बाग़-बगीचे सजाने का, पर कोई बात नहीं. वैज्ञानिक ही सही. इसी बहाने दुनिया के अलग-अलग देशों के फूल, लोगबाग और संस्कृति देखने को मिलती है.

तो साहेब, भारत में आप भले गर्मी-ग्रसित हों, पर यूरोप में वसंत ऋतु का आगमन हो चुका है. बागों में बहार है, रंगो की फुहार भी है. तो सोचा ठंडी का अहसास दिलाती जगह आपको भी घुमा दूं. वैसे सच बताऊं, तो ये वाली ट्रिप भी बॉलीवुड से प्रेरित थी. अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया गाना 'देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए' ट्यूलिप के इन्हीं खेतों के बीच शूट हुआ था!

https://www.youtube.com/watch?v=FIj10mJsgQQ

तो 6 साल पहले, इसी समय प्लान बना हॉलैंड जाने का. हॉलैंड बनाम नीदरलैंड के बारे में लोगों में उलझन है. वास्तव में, हॉलैंड नीदरलैंड के देश के भीतर एक क्षेत्र है और यह ट्यूलिप की बढ़ती खेती के लिए प्रसिद्ध है. राजधानी ऐम्स्टर्डम से 45 मिनट की दूरी पर 32 हेक्टेयर (79 एकड़) में फैला क्युकेनहॉफ (keukenhof) नाम का एक बेहद खूबसूरत ट्यूलिप-गार्डन और दुनिया का सबसे बड़ा फूल उद्यान है. ठीक आधुनिक ऐम्स्टर्डम से निकलते ही बाहर प्याराडच ग्रामीण इलाका और प्रकृति की सुंदर ताज़गी रीचार्ज कर देती है.

2

यहां हर साल वसंत में 7 लाख ट्यूलिप बल्ब खिलते हैं. ट्यूलिप की 800 से ज्यादा वैरायटीज देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसा कौन सा रंग है, जो इन बगीचों में नहीं खिला है. यहां तक कि क्रॉस-ब्रीडिंग करके मल्टीकलर ट्यूलिप जैसे पीले फूल में लाल धारियां भी देखने को मिलेंगी.

1

तालाबों और फव्वारों के चारों ओर तैरते बतख और स्वैन और फूलों की आउटलाइन से खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. मैं जिस समय गई थी, उस समय ऑर्किड पर भी प्रदर्शनी लगी हुी थी.


ट्यूलिप की प्रदर्शनी
ट्यूलिप की प्रदर्शनी

अब चूंकि हम भारतीय बहुतायत में हैं और देश ही नहीं, विदेश में भी बहुतायत में हैं, तो एकाध जगह अचार-पराठा खाते बंधु भी झील किनारे बैठे दिखाई पड़े.


ट्यूलिप की खेती मूल रूप से ओटोमन साम्राज्य (वर्तमान में तुर्की) में की जाती थी. हॉलैंड ने 1500 के दशकों में ट्यूलिप आयात करना शुरू किया. 17वीं शताब्दी तक ट्यूलिप इस कदर लोकप्रिय हो गए कि उस दौर को 'ट्यूलिपमैनिया' (Tulip mania) कहा जाने लगा, क्योंकि ट्यूलिप को पागलों की तरह पैसे के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा!

इस दौर के बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं

मूल देश तुर्की में ट्यूलिप आज भी खूबसूरती का प्रतीक है. और तो और, टर्किश एयरलाइंस अपने हवाई विमानों में ट्यूलिप अंकित करती है. नीदरलैंड का लगभग 11,000 हेक्टेयर यानी दुनियाभर में होने वाली ट्यूलिप की खेती के कुल क्षेत्रफल का करीब 90% हिस्सा यहां स्थित है. फूल उद्योग नीदरलैंड की GDP का 5% से ज्यादा है. शायद इसीलिए हॉलैंड को 'विश्व की फूलों की दुकान' कहा जाता है.

4

पैदल चलने के अलावा इन उद्यानों को इत्मिनान से देखने के लिए 45 मिनट की बोट-राइड भी की जा सकती है. आप किराए पर साइकिल लेकर इन उद्यानों के बाहर फैले ट्यूलिप के खेतों को देखने भी जा सकते हैं. उद्यान मार्च के आखिर से मध्य मई तक लोगों के लिए खुलता है. वैसे तो आप ट्यूलिप बल्ब खरीद सकते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर उन्हें ले नहीं जा सकते. खरीदने के लिए चीनी-मिट्टी के नीले-सफ़ेद रंग की डेल्फ्ट-पॉटरी सॉवेनीर्स (souvenirs) हैं.


5
डेल्फ्ट-पॉटरी सॉवेनीर्स

इन दिनों दुनिया के ढेर सारे देशों में खिले ट्यूलिप्स की एक झलक यहां देखिए


ट्रैक्टर से काटे जाते ट्यूलिप
ट्रैक्टर से काटे जाते ट्यूलिप

वैसे अगर आप दुनिया की सबसे बड़ी फुलवारी नहीं देख सकते, तो कोई बात नहीं. हमारे यहां भी एशिया की सबसे बड़ी फुलवारी श्रीनगर में हाल ही में खुली है. ज़बरवान वादियों में डल लेक के किनारे स्थापित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन, जहां ट्यूलिप की करीब 48 प्रजातियां हैं.

जाइए वहां, जहां दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए...




पढ़िए मनुष्का की पिछली किस्तें:
DDLJ गर्ल्स की स्विट्ज़रलैंड सैर: ऐसा एक्सपीरियंस कहीं और नहीं मिलेगा

जानवरों पर क्रूर टेस्टिंग होकर आपकी अलमारियों तक ऐसे पहुंचती हैं दवाएं

भारत घूमने आई विदेशी लड़की ने घर लौटकर भारतीय लड़की को क्या बताया

आइए, आपको डोनाल्ड ट्रंप की ससुराल घुमा लाते हैं

कैसे होता है, कैसे बढ़ता है, कैसे ठीक होता है: कैंसर के बारे में सब कुछ

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement