The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • hindu mythological stories: types of hell according to vishnu purana

आओ तुम्हें बताएं नरक की ब्रांचों के बारे में

पुराणों के मुताबिक ये हैं दुनिया के महाभयंकर नरक.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
21 जुलाई 2016 (Updated: 21 जुलाई 2016, 11:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कहते हैं मरने के बाद बुरे लोग नरक में जाते हैं और अच्छे लोग स्वर्ग में. पर इस बात में कित्ती सच्चाई है, इसे जानने के लिए मरना होगा. पर विष्णु पुराण में जिन नरकों का जिक्र है, फिलहाल उनके नामों से आपको वाकिफ कराते हैं. किस्सा तब का है जब मऋषि पराशर नरक की शाखाओं के बारे में बता रहे थे. उन्होंने बताया कि पृथ्वी और जल के नीचे नरक है. यहीं पापियों को गिराया जाता है. अब तुम नरक के नाम सुनो. रौरव, सूकर, रोध, ताल, विशसन, महाज्वाल, तप्तकुंभ, लवण, विलोहित, रुधिराम्भ, वैतरणि, कृमीश, कृमिभोजन, असिपत्रवन, कृष्ण, लालाभक्ष, दारुण, पूयवह, पाप, वहिनज्वाल, अध: शिरा, सन्दंश, कालसूत्र, तमस्, आवीचि, श्वभोजन, अप्रतिष्ठ और अप्रचि. ये सारे महाभयंकर नरक कहलाए. इन नरकों के चीफ हैं यमराज. अग्नि देव यहां पर डराने का काम करते हैं. एक बात और, यहां सिर्फ वही लोग गिरते हैं तो हचक कर पाप करते हैं. मल्लब वे लोग जो पाप से घड़ा नहीं, पूरी टंकी भर डालते. विष्णु पुराण, द्वितीय अंश, छठा अध्याय

Advertisement