The Lallantop
Advertisement

कृष्ण की ये 6 कहानियां पढ़ें, आप उनकी बुद्धि का लोहा मान जाएंगे

जन्माष्टमी के अवसर पर लल्लन आपको देगा बड़े टॉप की जानकारी.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
24 अगस्त 2016 (Updated: 25 अगस्त 2016, 09:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सभी जानते हैं कि श्री कृष्ण को छलिया भी कहा जाता है. कृष्णा ने प्रण लिया था कि वो महाभारत के युद्ध में शस्त्र नहीं उठाएंगे और न ही प्रत्यक्ष रूप से युद्ध में शामिल होंगे. लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से ही सही कृष्ण ने कइ बार पांडवों की सहायता की. जानिए पांडवों से किए अपने वादे को कैसे निभाया. 1.बर्बरीक से उसका धड़ मांगना: बर्बरीक घटोत्कच का पुत्र था, उसने भगवान शिव को प्रसन्न कर उनसे तीन अभेद्य बाणों का वरदान प्राप्त किया था,  जो कि उसे तीनों लोको में विजयी बनाने में समर्थ थे. श्री कृष्ण ने ब्राह्मण का वेष धारण कर बर्बरीक से उसका सिर मांग लिया, ताकि पाण्डव ये युद्ध जीत सके. 2. कर्ण की दिव्य शक्ति से अर्जुन को बचाकर घटोत्कच को मरवाना: कृष्ण ने दुर्योधन के मन में घटोत्कच के लिए भय व्याप्त कर दिया था .इसलिए दुर्योधन के कहने पर कर्ण ने अमोघ शक्ति द्वारा घटोत्कच का वध कर दिया. यह अमोघ शक्ति कर्ण ने अर्जुन के लिए बचाकर रखी थी लेकिन घटोत्कच से घबराए दुर्योधन ने कर्ण से इस शक्ति का प्रयोग करने को कहा. यह ऐसी शक्ति थी जिसका वार कभी खाली नहीं जा सकता था. 3. जरासंध का वध करवाना: जब युद्ध में भीम द्वारा जरासंध के शरीर के टुकड़े किए जाने पर भी उसका धड़ पुनः जुड़ जाता था, तब वो श्री कृष्ण ही थे जिन्होंने तिनके को  तोड़कर अलग अलग दिशाओं में फेकने का इशारा किया. जिसके बाद भीम ने जरासंध के शरीर को चीरकर विपरीत दिशाओं में फेंक दिया. 4. शिखंडी द्वारा भीष्म पितामह का वध करवाना: कृष्ण जानते थे कि भीष्म पितामह ने स्त्री पर प्रहार न करने का प्रण किया था. इसलिए कृष्ण ने पांडवों को इस विषय से अवगत कराया, और पांडवों ने कृष्ण की सलाह पर शिखंडी को पितामह के रथ के सामने भेज कर उनका वध करवाया. 5. सूर्यदेव को छिपाकर जयद्रथ का वध करवाना: अभिमन्यु के मारे जाने पर अर्जुन ने जयद्रथ को अगले दिन सूर्यास्त से पहले मारने की प्रतिज्ञा की अन्यथा अग्नि समाधि ले लेने का वचन दिया था. जिस पर कौरवो ने जयद्रथ को सेना के पिछले भाग में छुपा दिया. तब कृष्ण ने माया से सूर्यास्त कर दिया और छिपा हुआ जयद्रथ अर्जुन को अग्नि समाधि लेता देख के बाहर आया , उसी समय श्रीकृष्ण की कृपा से सूर्य पुन: निकल आया और तुरंत ही अर्जुन ने सबको रौंदते हुए जयद्रथ को मारकर उसका मस्तक उसके पिता के गोद में गिरा दिया. 6. दुर्योधन को मारने का इशारा: भीम और दुर्योधन की लड़ाई के समय श्री कृष्ण ने अपनी जांघ ठोककर, भीम को दुर्योधन की जांघ पर गदा प्रहार करने का इशारा किया.  केवल कृष्ण ही थे, जो ये बात जानते थे कि दुर्योधन की जांघ के अतिरिक्त उसका सारा शरीर लोहे जैसा था.

Advertisement